भाजपा ने बजट सत्र का दूसरा चरण नहीं चलने दिया इसलिए उन्हें अपराध बोध: डी राजा
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सांसद डी राजा ने 23 दिन का वेतन -भत्ता न लेने के भाजपा सांसदों के फैसले पर कटाक्ष करते हुए आज आरोप लगाया कि सत्ताधारी पार्टी ने बजट सत्र का दूसरा चरण नहीं चलने दिया इसलिए

नयी दिल्ली। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सांसद डी राजा ने 23 दिन का वेतन -भत्ता न लेने के भाजपा सांसदों के फैसले पर कटाक्ष करते हुए आज आरोप लगाया कि सत्ताधारी पार्टी ने बजट सत्र का दूसरा चरण नहीं चलने दिया इसलिए अपराध बोध के कारण उसके सदस्यों ने यह फैसला किया है।
राजा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी के सांसद सदन में लोक महत्व के मुद्दों पर चर्चा चाहते थे और उन्होंने संसद चलाने के लिए पूरा सहयोग किया इसलिए उनके वेतन और भत्ते न लेने का सवाल ही नहीं उठता।
जहां तक भाजपा का सवाल है तो उसने खुद ही संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण नहीं चलने दिया और चर्चा से भागती रही। इसलिए उसके सदस्यों में अपराध बोध है और उन्होंने वेतन -भत्ते न लेने का फैसला किया है।
संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा है कि भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सांसदों ने 23 दिन का वेतन -भत्ता न लेने का फैसला करके संसदीय इतिहास में मिसाल कायम की है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दल भी इस पर विचार करेंगे।


