बीजेपी सरकार ट्रिपल तलाक के मुद्दे को तूल दे रही: तारिक अनवर
कटिहार से सांसद तारिक अनवर ने आज कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार एक सोची समझी साजिश के तहत लोगों का ध्यान भटकाने के उद्देश्य से तीन तलाक के मुद्दे को तूल दे रही है
पटना। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के राष्ट्रीय महासचिव एवं बिहार के कटिहार से सांसद तारिक अनवर ने आज कहा कि केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार एक सोची समझी साजिश के तहत लोगों का ध्यान भटकाने के उद्देश्य से तीन तलाक के मुद्दे को तूल दे रही है।
अनवर ने दिल्ली रवाना होने पूर्व यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि योजनावद्ध तरीके से भाजपा सरकार इस मामले को उठाने में लगी हुयी है । देश में गरीबी और बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है जिस पर केन्द्र सरकार का तनिक भी ध्यान नहीं है ।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पूर्व इसे दूर करने का वादा किया था, लेकिन इसमें वह पूरी तरह से विफल साबित हुयी है । पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि तीन तलाक के मुद्दे को जितना तूल दिया जा रहा है , सच्चाई उतनी नहीं है।
तीन तलाक का मामला सर्वोच्च न्यायालय में है और तमाम पक्षों को देखा जा रहा है । लोगों को संविधान और न्यायालय पर भरोसा करना चाहिए । उन्होंने कहा कि देश में जो परंपरा चली आ रही है उसे देखते हुए राजनीतिक दलों को इसमें नहीं पड़ना चाहिए।


