Begin typing your search above and press return to search.
भाजपा ने मप्र के मुख्य सचिव और डीजीपी के खिलाफ आयोग में की शिकायत
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को निर्वाचन आयोग से कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव नहीं करा रहे हैं, बल्कि वे पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रहे हैं

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को निर्वाचन आयोग से कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव नहीं करा रहे हैं, बल्कि वे पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रहे हैं।
भाजपा की तरफ से ईसी को सौंपे गए एक ज्ञापन में कहा गया है, "जबलपुर के डीईओ (जिला निर्वाचन अधिकारी) द्वारा कांग्रेस उम्मीदवार विवेक तन्खा, और राज्य के मुख्य सचिव एस.आर. मोहंती के कहने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गोल बाजार में रैली करने की अनुमति न देना चिंताजनक है।"
भाजपा ने एक अन्य घटना का जिक्र करते हुए कहा कि छिंदवाड़ा के डीईओ ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हेलीकॉप्टर को शाम पांच बजे के बाद उतरने और उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी।
भाजपा के अनुसार, राज्य के पुलिस महानिदेशक का आचरण भी बहुत अलग नहीं है।
Next Story


