मेरे लिए सबसे बड़ा अपराध बाल शोषण है: माइकल केन
दिग्गज अभिनेता माइकल केन ने बचपन में उनके साथ हुए 'गलत बर्ताव' को लेकर खुलकर बात की। उनका मानना है कि बाल शोषण 'दुनिया में सबसे बड़ा अपराध है'

लंदन। दिग्गज अभिनेता माइकल केन ने बचपन में उनके साथ हुए 'गलत बर्ताव' को लेकर खुलकर बात की। उनका मानना है कि बाल शोषण 'दुनिया में सबसे बड़ा अपराध है'।
वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, केन (82) ने फिल्म निर्माता वुडी एलेन के बारे में बात करते हुए इस मुद्दे पर टिप्पणी की, उन पर सौतेली बेटी डायलन फैरो के यौन उत्पीड़न का आरोप है।
केन इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि वह दोबारा कभी एलेन के साथ काम करेंगे, इसकी वजह है कि कथित तौर पर वह खुद इससे गुजर चुके हैं।
केन ने फिल्म पत्रिका 'टोटल' से कहा, "क्या मैं वुडी एलन के साथ दोबारा काम करूंगा? मैंने देखा कि वह बाल उत्पीड़न के आरोपी हैं। अगर यह सच है तो मैं साथ काम नहीं कर पाऊंगा।'
उन्होंने कहा, "मेरे लिए सबसे बड़ा अपराध बाल शोषण है। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान मैं लंदन में बाल-उत्पीड़न का शिकार हुआ, इसलिए ऐसा शख्स जो बाल उत्पीड़न का आरोपी है, उसके साथ काम नहीं कर सकता। मैं उसका बड़ा आलोचक हूं।"
कैन को 'हैन्ना एंड हर सिस्टर्स' में बेहतरीन अभिनय के लिए ऑस्कर पुरस्कार मिला है।


