छात्राओं की छेड़छाड़ की शिकायत को बीएचयू प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया: गोकर्ण
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की छात्राओं से छेड़खानी की शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने के कारण यहां हिंसक घटनाएं हुईं
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की छात्राओं से छेड़खानी की शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने के कारण यहां हिंसक घटनाएं हुईं। वाराणसी के मंडलायुक्त नितिन रमेश गोकर्ण ने आज यहां बताया कि संबंधित पक्षों के बयान के आधार पर प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि छात्राओं की छेड़छाड़ की शिकायत को विश्वविद्यालय प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया, जिसके कारण धरना-प्रदर्शन और फिर हिंसा भड़की।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन भी छात्राओं के आंदोलन को संवेदनशील तरीके से निपटने में नाकाम रहा। उन्होंने कहा कि आंदोलनकारियों के विश्वविद्यालय के मुख्य पर स्थित धरना-स्थल से कुलपति निवास की ओर बढ़ने के दौरान सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़पें हुईं और इसके बाद लाठीचार्ज की घटनाएं हुईं। गोकर्ण ने बताया कि बीएचयू में हिंसक घटनाओं के मामले प्राभरंभिक संयुक्त जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।


