Top
Begin typing your search above and press return to search.

श्रेष्ठ शिक्षक विद्यार्थी एवं समाज को शिक्षा प्रदान करता है

श्रेष्ठ शिक्षक न केवल पुस्तक से अपितु हृदय की गहराईयों से विद्यार्थी एवं समाज को शिक्षा प्रदान करता है

श्रेष्ठ शिक्षक विद्यार्थी एवं समाज को शिक्षा प्रदान करता है
X

राजिम। श्रेष्ठ शिक्षक न केवल पुस्तक से अपितु हृदय की गहराईयों से विद्यार्थी एवं समाज को शिक्षा प्रदान करता है । जिस प्रकार हमारे जीवन में माता पिता का स्थान है उसी के समतुल्य शिक्षक के प्रति आदर का भाव होना चाहिए । उक्त विचार क्रमश: श्रीमयी शर्मा कक्षा चौथी व समीक्षा शर्मा कक्षा तीसरी ने चालीस से अधिक बार नोबल पुरस्कार के लिए नामित एवं भारत रत्न व पूर्व राष्ट्रपति डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती पर आयोजित समारोह में व्यक्त किये ।

विप्रकुल ब्राह्मण समाज द्वारा विप्र भवन माता कौशल्या पुष्प वाटिका में शिक्षक दिवस के अवसर पर नगर के सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष उपाध्याय संरक्षक विप्रकुल ब्राह्मण समाज राजिम एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों ने दीप प्रज्वलित कर माता सरस्वती एवं पंडित राधाकृष्णन जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

संतोष उपाध्याय ने एक शिक्षक से राष्ट्रपति बनने तक डां राधाकृष्णन की जीवन यात्रा का वर्णन करते हुए सभी शिक्षकों को सफल शिक्षकीय जीवन की बधाई दी। विप्र समाज के इस पहल की सराहना करते हुऐ उन्होंने शिक्षकों को शाल श्रीफल व सम्मान पत्र भेंट किया । कार्यक्रम में छबिराम प्रसाद दुबे, व्यास नारायण चतुर्वेदी, गोपकुमार शर्मा, अर्जुन नयन तिवारी, विशाल राही, आर एन तिवारी बसंत शर्मा सालिकराम शर्मा, फेकूप्रसाद शर्मा, शेषनारायण शर्मा, सत्येन्द्र शर्मा, श्रीकान्त दुबे आदि सम्मानित शिक्षकों ने विद्यार्थी एवं शिक्षक के संबध में अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि एक विद्यार्थी ही शिक्षक से नही अपितु शिक्षक भी विद्यार्थी से शिक्षा ग्रहण कर सकता है।

शिक्षकों के सम्मान में शरद शर्मा, अशोक शर्मा, बिहारी प्रसाद शर्मा, त्रिपुरारी प्रसाद शर्मा, सुनील तिवारी, सीमा शर्मा, पद्मा दुबे लता चतुर्वेदी आदि ने अपने विचार रखे।उक्त कार्यक्रम में नगर के गुलाब मोटर्स के संचालक सुमीत बंगानी द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर ब्राह्मण समाज के समस्त शिक्षकों का प्रतिष्ठान की ओर से सम्मान किया गया। समारोह में विवेक शर्मा, मनीष दुबे, धर्मेन्द्र शर्मा, राजेश शर्मा, डिगेश शर्मा, सुधीर शर्मा, संतोष शर्मा, सपन शर्मा, अमित शर्मा, आशीष पान्डेय, योगेंश तिवारी, सौरभ पान्डेय, विनीत दुबे, सागर तिवारी, मनीष दुबे, पं जय मिश्रा, कान्हा शर्मा, ओम शर्मा सुआंजना उपाध्याय, लता दुबे, नमिता शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, प्रीती पान्डेय, मुग्धा तिवारी, रुद्राक्ष शर्मा, सारांश शर्मा सहित अनेक विप्रजन उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन सुभाष शर्मा व तुषार शर्मा द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन सागर शर्मा ने किया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it