हितग्राहियों को नहीं मिली शौचालय निर्माण की राशि
जनपद पंचायत मालखरौदा के अंतर्गत ग्राम पंचायत छपोरा के शौचालय हितग्राहियों को आज तक शासन द्वारा पूरी राशि प्रदान नहीं की गई है

मालखरौदा। जनपद पंचायत मालखरौदा के अंतर्गत ग्राम पंचायत छपोरा के शौचालय हितग्राहियों को आज तक शासन द्वारा पूरी राशि प्रदान नहीं की गई है जिस कारण ग्राम छपोरा के ग्रामीण महिलाओं हितग्राहियों द्वारा 15 मार्च को बस स्टैण्ड छपोरा में धरना प्रदर्शन में लगभग 450 से अधिक महिलाओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।
ब्लाक मालखरौदा सन् 2015-16 में ओडीएफ घोषित किया जा चुका है ,परन्तु आज तक ग्राम छपोरा के हितग्राहियों को पूर्ण राशि खाते में जमा नहीं की गई है जबकि महिला हितग्राहियों द्वारा विगत 26 फरवरी को जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी पुुलिस अधीक्षक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मालखरौदा व थाना प्रभारी मालखरौदा को लिखित में शिकायत कर शौचालय निर्माण की राशि भुगतान करने की मांग कर चुके हैं।
ग्राम पंचायत छपोरा में महिलाओं द्वारा पूरी भागीदारी निभाते हुए शौचालय निर्माण में अहम भूमिका निभाया था और अपने खेत गहने साहूकारों से ब्याज में लेकर शौचालय का निर्माण कराया गया, परन्तु अभी तक शासन द्वारा मात्र 25 सौ रूपया खाते में जमा की गई है वही स्वच्छ भारत मिशन के तहत् शौचालय निर्माण पर प्रोत्साहन राशि 12000 रूपये देने की अधिकारियों द्वारा कहा गया था। मगर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण विभाग से अभी तक इन हितग्राहियों का पूरा राशि जमा नहीं की गई है।
जिस कारण ग्रामीण महिलाएं कर्ज से परेशान है और प्रोत्साहन राशि कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी नहीं मिला है। वहीं ग्राम पंचायत छपोरा के ग्रामीण महिलाएं देव कुमारी श्रीवास, सुनीला खुंटे, सरोजनी जायसवाल, लता साहू, धनबाई सहित सभी महिलाओं ने कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा शौचालय निर्माण का मात्र 2500 रूपये खाते में जमा कराया गया है,बाकि राशि अभी तक नहीं मिला है हम सभी महिलाएं कर्ज से लद चुके हैं और शासन प्रशासन को कई बार लिखित में अवगत करा चुके हैं।
अधिकारियों द्वारा समस्या का हल नहीं करने के कारण 15 मार्च को एक दिवसीय धरना पर बैठे है और अगर हमारी मांगे पूर्ण नहीं की गई तो 16 मार्च को सुबह 8 बजे से बस स्टैण्ड छपोरा में चक्काजाम करेंगे।
हितग्राहियों के खाते में जमा हो गई राशि-सचिव
इस संबंध में ग्राम पंचायत छपोरा के सचिव भागवत साहू ने ग्राम पंचायत में कुल 762 शौचालय का निर्माण किया गया है, वहीं शौचालय हितग्राहियों को राशि आबंटन के आधार पर 2500 रूपया खाते में जमा किया गया है और 8 मार्च को ग्रामीण बैंक छपोरा में 2600 रूपये प्रति हितग्राही के खाते में राशि जमा की गई है,बाकि राशि शासन से आबंटन मिलने पर तत्काल हितग्राहियों के खाते में जमा कर दी जाएगी।


