चंद्रशेखर साहू की अगुवाई में जनसंपर्क पदयात्रा की शुरुआत
सोमवार को राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू की अगुवाई में जनसंपर्क पदयात्रा की शुरुआत ग्राम कुम्हारी से की

नवापारा-राजिम। सोमवार को राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू की अगुवाई में जनसंपर्क पदयात्रा की शुरुआत ग्राम कुम्हारी से की। जो चंपारण मंडल के गौरभाट, बनचरौदा, गोइंदा, निसदा होते हुए ग्राम पन्धी में समपान किया। भाजपा नेताओं ने ग्रामीणों से जनसंपर्क करते हुए केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को बताते हुए उनके लाभ लेने कहा।
इस अवसर पर रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष गुलाब टिकरिहा, जिला विस्तारक सुरेंद्र गुप्ता, डॉ. निमई विश्वास, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष युधिष्ठिर चंद्राकर, खोरपा मंडल संतोष शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य पप्पू धनेन्द्र साहू, सुश्री दुलारी चतुर्वेदानी, श्रीमती चेतना गुप्ता, नीलेश साहू, हेमंत साहू, किशोर साहू, भरत बैस, तोषण साहू, राजेश साहू, सुरेश सिन्हा, टीका राम साहू, सावंत साहू, नत्थू साहू सरपंच सुंदरकेरा, वासुदेव साहू सरपंच गोइंदा, नीलू राम साहू, प्रहलाद साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।


