Top
Begin typing your search above and press return to search.

घर में घुस आए भालू को बेहोश कर निकाला गया

शहर के वार्ड क्रमांक.37 स्थित समलाया मंदिर के पास रविवार की सुबह 6 बजे भालू घुस आया

घर में घुस आए भालू को बेहोश कर निकाला गया
X

प्रशासनिक अमला रहा परेशान
अंबिकापुर। शहर के वार्ड क्रमांक.37 स्थित समलाया मंदिर के पास रविवार की सुबह 6 बजे भालू घुस आया। भालू को देख लोग हो-हल्ला करने लगे। इससे भालू एक घर में घुस गया। बाहर से दरवाजा बंद कर उसे काफी देर तक वहीं रोके रखा गया। सूचना मिलते ही सीसीएफ, कलेक्टर, डीएफओए एसपी सहित प्रशासनिक पुलिस व वन अमला मौके पर पहुंच गया। इस दौरान उसे ट्रैक्यूलाइज कर पकडऩे की तैयारी चलती रही।

इसी बीच भालू कमरे से निकलकर फर्स्ट फ्लोर पर चढ़ गया और कमरे में बैठ गया। दोपहर करीब 1 बजे अधिकारियों की मौजूदगी में एक्सपर्ट द्वारा ट्रैक्यूलाइज कर भालू को बेहोश किया गया। इसके बाद उसे काफी मशक्कत के बाद छत से उतारा गया। जंगल से निकलकर शहर में भालुओं के घुसने का सिलसिला शुरु हो गया है।

एक महीने के भीतर दूसरी बार भालू शहर के रिहायशी इलाके में घुसा। हालांकि दोनों मौकों पर भालू द्वारा किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया गया लेकिन जब तक भालू शहर के भीतर रहाए लोगों में दहशत बनी रही। रविवार की सुबह भी जंगल से भटककर भालू नगर के वार्ड क्रमांक.37 में पहुंच गया। वह समलाया मंदिर के पास ही घूम रहा था।

इसी दौरान वहां से गुजर रहे लोगों की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाना शुरु किया। इसके बाद मोहल्ले के सभी लोग अलर्ट हो गए। इस दौरान भालू इधर-उधर दौड़ लगाता रहा। इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही सीसीएफ केके बिसेन, कलेक्टर किरण कौशल, डीएफओ प्रियंका पांडेय, एसपी सदानंद कुमार सहित अन्य प्रशासनिक, पुलिस व फॉरेस्ट के अधिकारी-कर्मचारी वहां पहुंच गए।

इधर भालू एक घर में घुस गया। यह देख लोगों ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। इस दौरान भालू को ट्रैंक्यूलाइज करने की तैयारी शुरु की गई। सीसीएफए कलेक्टर, डीएफओ व एसपी की मौजूदगी में उसे बेहोश करने की रणनीति बनी। भालू नरेंद्र सोनी उर्फ पप्पू के घर में सीढिय़ों से होते हुए फर्स्ट फ्लोर पर चढ़कर एक कमरे में बैठ गया।

टै्रक्यूलाइज कर किया बेहोश
भालू को बेहोश करने एक्सपर्ट सीके मिश्रा भी मौजूद थे। अधिकारियों का निर्देश मिलने के बाद वे सीढ़ी से ऊपर चढ़े और वहां से भालू को निशाना बनाया। पहली गोली ही सटीक निशाने पर बैठी और भालू को लगी। इससे करीब 1 बजे भालू बेहोश हो गया। इसके बाद उसे काफी मशक्कत कर छत से नीचे उतारकर पिजड़े में डाला गया।

इसके बाद वन अमले द्वारा उसे ले जाया गया। इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही। गौरतलब है कि 20 दिन पूर्व भी नगर के पटेलपारा में एक भालू घुस आया था। उसे 11 घंटे बाद बेहोश कर पकड़ा गया था।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it