जवाबदेही सुशासन का आधार: केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि जवादेही सुशासन का आधार है ऐसे में अगर कुछ गलत होता है तो किसी न किसी को इसका जवाबदेह बनाना होगा
नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि जवादेही सुशासन का आधार है ऐसे में अगर कुछ गलत होता है तो किसी न किसी को इसका जवाबदेह बनाना होगा।
केजरीवाल का यह बयान उनपर भ्रष्टाचार और भाई -भतीजावाद के हाल में लगे आरोपों के बीच आया है। उन्होंने आज ट्वीट करते हुए कहा कि सुशासन चाहिए तो इसके लिए जवाबदेही भी तय करनी पड़ेगी ताकि कभी कुछ गलत हो या फिर किसी काम में कोई कोताही बरती गई हो तो किसी को इसके लिए जवाबदेह ठहराया जा सके।
हालांकि केजरीवाल ने गलती के लिए जवादेह ठहराए जाने के संबंध में किसी व्यक्ति का नाम नहीं लिया। ऐसे में यह समझा जा रहा है कि उनका यह बयान दिल्ली के एक अस्पताल को दवाइयों की आपूर्ति करने वाले एक शख्स की उस शिकायत पर आया है जिसमें कहा गया है कि उसे दवाइयों के बिल का पैसा अभी तक नहीं मिला है।
मुख्यमंत्री ने इस शिकायत पर स्वास्थ्य सचिव से 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है। उल्लेखनीय है कि राज्य के बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा पहले ही यह आरोप लगा चुके हैं कि स्वास्थ्य विभाग में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है।
उन्होंने इसमें परोक्ष रूप से श्री केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन की संलिप्तता की बात भी कही है। वह इन आरोपों की जांच के लिए दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल से विशेष सत्र बुलाए जाने का अनुरोध भी कर चुके हैं।


