बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल स्मृति समारोह 18 से
कचहरी चौक के पास 18 सितंबर से आयोजित तीन दिवसीय बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल स्मृति समारोह के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा
जांजगीर। कचहरी चौक के पास 18 सितंबर से आयोजित तीन दिवसीय बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल स्मृति समारोह के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। स्मृति समारोह के पहले दिन 18 सितंबर को सवेरे 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक युवाओं के लिए कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित है। इसके बाद अपरान्ह तीन बजे तक अंचल शर्मा, म्यूजिकल ग्रुप बिलासपुर द्वारा देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
इसी दिन अपरान्ह तीन बजे से उद्घाटन समारोह और श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया है। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीद परिवारों का सम्मान किया जाएगा। शाम पांच बजे से सात बजे तक स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और शाम सात बजे से रात नौ बजे तक वाईस ऑफ इंडिया फेम कोरबा के मोहम्मद जाकिर हुसैन द्वारा सुगम संगीत प्रस्तुत किया जाएगा। रात नौ बजे से अर्जुन्दा के दीपक चंद्राकर छत्तीसगढ़ी लोकरंग, लोक गीत एवं नृत्य से लोगों का मनोरंजन करेंगे। बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल स्मृति समारोह के दूसरे दिन पूर्वान्ह 11 बजे से शाम चार बजे तक कृषक मिलन समारोह और शाम पांच बजे से सात बजे तक स्थानीय कलाकारों का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।
शाम सात बजे से नौ बजे तक स्टार नाईट एवं कॉमेडी सर्कस के कलाकार और बालीवुड गायक अनिल श्रीवास्तव तथा लाफ्टर फेम मुंबई अंकित सिसोदिया लोगों का मनोरंजन करेंगे। रात नौ बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा, जिसमें आगरा के धुवेन्द्र भदोरिया-ओज, कानपुर के विनोद श्रीवास्तव-गीत, कोटा के सुरेन्द्र यादवेन्द्र-हास्य व्यंग, बरेली के राहुल अवस्थी-व्यंग तथा गाजीपुर की सुश्री रश्मि शाक्य द्वारा-गीत एवं गजल प्रस्तुत किया जाएगा।
समारोह के तीसरे दिन दोपहर एक बजे से अपरान्ह 3.30 बजे तक विधिक जागरूकता कार्यक्रम होगा। इस दिन शाम चार बजे से समापन समारोह और प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम रखा गया है। इसके बाद शाम 6.30 बजे से रात 8 बजे तक महेन्द्र राठौर के म्युजिकल ग्रुप जांजगीर द्वारा सुगम संगीत, गजल और भजन प्रस्तुत किया जाएगा। रात आठ बजे से नौ बजे तक पुरूलिया पश्चिम बंगाल के कलाकारों द्वारा छउ नृत्य एवं रात नौ बजे से मुंबई के स्टार नाईट और पार्श्व गायक मोहम्मद अजीज द्वारा गीत प्रस्तुत किया जाएगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद पाटले तो समापन प्रभारी मंत्री अमर अग्रवाल द्वारा
जिला मुख्यालय जांजगीर के कचहरी चौक के पास 18 सितंबर को अपरान्ह 3 बजे बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल स्मृति समारोह का शुभारंभ होगा। लोकसभा सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले इस तीन दिवसीय आयोजन के शुभारंभ समारोह की मुख्य अतिथि होंगी तथा संसदीय सचिव अंबेश जांगड़े कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इसी प्रकार 20 सितंबर को शाम चार बजे आयोजित बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल स्मृति समापन समारोह के मुख्य अतिथि वाणिज्य, उद्योग एवं नगरीय प्रशासन मंत्री तथा जिले के प्रभारी अमर अग्रवाल होंगे। इस समारोह की अध्यक्षता लोकसभा सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले करेंगी।


