Top
Begin typing your search above and press return to search.

किसानों को जारी धारा-10 का नोटिस वापस लेगा प्राधिकरण

आबादियों के तोड़फोड़ के विरोध में किसान सभा का प्रतिनिधिमंडल एसीईओ आनंद वर्धन एवं अमनदीप डूली से मिला

किसानों को जारी धारा-10 का नोटिस वापस लेगा प्राधिकरण
X

ग्रेटर नोएडा। अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व 39 गांवों के किसानों का प्रतिनिधिमंडल षुक्रवार को ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी आनंद वर्धन एवं अमनदीप डुली से मिला।

सात फरवरी के आंदोलन के बाद हुई वार्ता के क्रम में प्राधिकरण द्वारा गांवों खासकर पतवाडी एवं इटैड़ा गांव में किसानों की आबादियों में तोड़फोड़ करने के मकसद से पुलिस फोर्स मांगने का विरोध किया एवं धारा- 10 के नोटिस को तुरंत वापस करने की मांग की एसीईओ आनंद वर्धन ने अवगत कराया कि 2192 प्रकरणों एवं लंबित आबादी प्रकरणों में तोड़फोड़ नहीं की जाएगी एवं ऐसे मामलों में जारी धारा- 10 के नोटिस वापस किए जाएंगे।

प्रतिनिधिमंडल में किसानों की सुनवाई हफ्ते के किसी एक दिन रखने एवं अगले हफ्ते तक उसका निस्तारण करने का प्रस्ताव रखा जिससे किसानों को पास बनवा कर अलग-अलग धक्के ना खाने पड़े एसीईओ आनंद वर्धन ने कहा कि हर 15 दिन में हम ऐसा कर सकते हैं कि किसानों के व्यक्तिगत प्रकरणों के आवेदन प्राप्त करें एवं अगले 15 दिन में उनका निस्तारण कर आप लोगों को अवगत कराएं, एसीईओ ने कहा कि आबादियों की सुनवाई एवं आबादियों की लीज बैक की कार्रवाई में तेजी लाई जाएगी, प्रतिनिधिमंडल ने पात्र व्यक्तियों के प्लाट नियोजित करने प्लाटों को विभाजित करने के प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करने गांव में सामुदायिक केंद्र सेक्टर की तर्ज पर बनाने गांव में पेरीफेरी बनाने एवं ज्ञापन में दिए अन्य सभी बिंदुओं का निस्तारण करने का आग्रह किया, एसीईओ ने शासन स्तर पर आबादी के लंबित 533 प्रकरणों एवं बादलपुर के 208 प्रकरण के शासन स्तर से अनुमोदन के वास्ते तुरंत पत्र भेजने एवं पत्र की कॉपी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया, शिफ्टिंग की नीति एवं मुआवजा वितरण के संबंध में त्वरित कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया।

किसान सभा के संयोजन वीर सिंह नागर ने बताया कि किसानों के 10 फीसदी आबादी प्लॉट रोजगार की नीति एवं अन्य कई मुद्दों पर प्राधिकरण के साथ सहमति नहीं बनी है, जिन मुद्दों पर सहमति एवं नीति पहले से मौजूद है उन मुद्दों पर भी प्राधिकरण बहुत गंभीर नहीं है 7 फरवरी के आंदोलन के बाद गंभीरता आई है परंतु जितने गंभीरता की आवश्यकता मुद्दों को हल करने के लिए आवश्यक है उतनी गंभीरता प्राधिकरण स्तर पर दिख नहीं रही है इसलिए किसान सभा ने 14 मार्च का बड़ा आंदोलन करने की घोषणा पहले से कर रखी है जिसकी तैयारी गांव में बड़े स्तर पर जारी है।

प्रतिनिधिमंडल में गवरी मुखिया संदीप थापखेड़ा, जगबीर सादोपुर, महाराज सिंह प्रधान, राजीव, धर्मवीर भाटी सिरसा, अजय पाल भाटी, इंदरजीत भाटी रामपुर, बिजेंद्र नागर खोदना, सुरेंद्र भाटी खानपुर, फिरे बादलपुर, अजब सिंह बादलपुर, संदीप चैगानपुर, धर्मवीर रामपुर, एवं अन्य कमेटी के लोग उपस्थित रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it