सीआरपीएफ शिविर पर हमला नाकाम, एक जवान शहीद
श्रीनगर में सोमवार को सुरक्षा बल के एक संतरी की मुस्तैदी से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक शिविर पर हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया गया

श्रीनगर। श्रीनगर में सोमवार को सुरक्षा बल के एक संतरी की मुस्तैदी से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक शिविर पर हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया गया। जिसके बाद एक इमारत में छिपे आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ के दौरान अर्द्धसैनिक बल का एक जवान शहीद हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बल छिपे आतंकवादियों के खिलाफ अंतिम हमले के लिए तैयार था, इसी दौरान एक जवान मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसे मुठभेड़ स्थल से करीब 300 मीटर दूर स्थित एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बाद में उसने दम तोड़ दिया। यह वही अस्पताल है जहां से लश्कर-ए-तैयबा का पाकिस्तानी आतंकवादी नवीद जाट उर्फ अबु हंजुल्ला छह फरवरी को दो पुलिकर्मियों की हत्या कर फरार होने में कामयाब रहा था। पुलिस ने कहा कि सुरक्षा कारणों के चलते आसपास के इलाकों के घरों को खाली करा लिया गया है।
जवानों ने फिर संभाला मोर्चा
आतंकवादियों के खिलाफ सीआरपीएफ और जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के जवान अभियान चला रहे हैं। कश्मीर पुलिस प्रमुख एस.पी. वैद ने ट्वीट कर कहा कि श्रीनगर के करण नगर में आत्मघाती हमला टालने के लिए मैं चौकस संतरी को बधाई देता हूं। सौभाग्य से दो आतंकवादी घेराबंदी में हैं और मुठभेड़ जारी है। इससे पहले तड़के 4.30 बजे करण नगर इलाके में सीआरपीएफ के 23वें बटालियन की निगरानी चौकी पर एक चौकस संतरी ने दो आतंकवादियों को देखा। संतरी द्वारा गोलियां चलाए जाने से दोनों भागने पर मजबूर हो गए।
राजनाथ ने उच्चस्तरीय बैठक में की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू में सेना के सुंजवान स्टेशन पर पिछले शनिवार को किए गए आतंकवादी हमले के मद्देनजर आज यहां एक उच्च स्तरीय बैठक में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। सिंह के आवास पर हुई बैठक में केन्द्रीय गृह सचिव राजीव गौबा, खुफिया एजेन्सियों के प्रमुखों, केन्द्रीय पुलिस बलों के प्रमुखों तथा गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।


