Top
Begin typing your search above and press return to search.

गणेशोत्सव दौरान जगह जगह भक्ति संगीत का माहौल

नगर सहित अंचल में गणेशोत्सव की धूम है जगह जगह , घर घर विराजित विशाल पंडालों में हो रहे श्री गणेश की पूजा अर्चना

गणेशोत्सव दौरान जगह जगह भक्ति संगीत का माहौल
X

पिथौरा। नगर सहित अंचल में गणेशोत्सव की धूम है जगह जगह , घर घर विराजित विशाल पंडालों में हो रहे श्री गणेश की पूजा अर्चना ।

भक्ति गीतों व भजनों में झूम रहे श्रद्धालु । आज वार्ड नंबर 14 में सार्वजनिक गणेशोत्सव समिति कर्मचारी कॉलोनी में पत्रकार साहित्यकार संतोष गुप्ता व मानव उत्थान समिति, श्रीराम मानस मंडली ने भजन प्रस्तुत कर श्री गणेश की वंदना की ।

समिति सदस्यों ने जानकारी देते बताया कि 8 सितम्बर को दोपहर 12 बजे आम भंडारा का आयोजन किया गया था । जहाँ समस्त श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया । ऐसे ही नगर के विभिन्न सार्वजनिक गणेश पंडालो में हाईस्कूल मैदान, मंदिर चौक , रानीसागर पारा वार्ड 13 छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया था जहाँ महाआरती पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया ।

सिद्धिविनायक गणेशोत्सव द्वारा भी आम भंडारा का आयोजन रखा गया । पं. अभिनव शुक्ला ने बताया कि श्री गणेश का हवन 12 व विसर्जन 13 सितम्बर को किया जायेगा ।

वैसे गणेशोत्सव के इन अवधि में पूरे 11 दिन अंचल के ख्यातिनाम कलाकारों द्वारा गणेश विराजित पंडालों व घर घर भजन कीर्तन का आयोजन रहा। जहाँ श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ भजन संगीत का आनंद उठाया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it