किसानों की मांग पर लिफ्ट सिंचाई योजना मरम्मत कराने का आश्वासन
दूर-दराज से आए ग्रामीणों एवं आम नागरिकों ने आज कलेक्टर जनदर्शन में कलेक्टर हिमशिखर गुप्ता को अपनी मांग एवं समस्याओं से अवगत कराया
रायपुर। दूर-दराज से आए ग्रामीणों एवं आम नागरिकों ने आज कलेक्टर जनदर्शन में कलेक्टर हिमशिखर गुप्ता को अपनी मांग एवं समस्याओं से अवगत कराया। कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनके आवेदनों का परीक्षण कर समुचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
महासमुंद विकासखंड के ग्राम खरोरा के ग्रामीणों ने नलजल प्रदाय योजना से भागीरथी योजना के तहत नल कनेक्शन दिलाने का आवेदन सौंपा। उन्होंने बताया कि वार्ड क्रमांक 11 में नल कनेक्शन नहीं होने के कारण नागरिकों को पेयजल के लिए भटकना पड़ता है। कलेक्टर ने जनपद पंचायत के सीईओ को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। महासमुंद निवासी रंजीत ध्रुव ने बंधवा तालाब के पास रिक्त पांच एकड़ शासकीय भूमि पर वृक्षारोपण कराने की मांग की।
बागबाहरा विकासखंड के ग्राम सुअरमाल के बंशाीलाल ने वृद्धावस्था पेंशन राशि दिलाए जाने की। मुनगासेर के सरपंच एवं ग्रामीणों ने मुनगासेर से बागबाहरा तक कच्ची सड़क को डामरीकरण कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि कच्ची सड़क होने के कारण आम नागरिकों तथा स्कूली विद्यार्थियों को आवागमन में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। इस पर कलेक्टर ने उन्हें भरोसा दिलाया कि मार्ग की मरम्मत कराई जाएगी।
पिथौरा विकासखंड के ग्राम बरतुंगा निवासी जयपाल ध्रुव ने बताया कि उनके जमीन पर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा जबरदस्ती कब्जा कर लिया है, जिसे हटाए जाने का अनुरोध किया। ग्राम ठकुरदिया खुर्द के सरपंच ने ग्राम पंचायत में सचिव की पदस्थापना करने के लिए आवेदन सौंपा। ग्राम भैरवपुर के अमृत केंवट ने राशन कार्ड की द्वितीय प्रति दिलाने का अनुरोध किया। कलेक्टर ने जिला खाद्य अधिकारी को तत्काल बनवाने के निर्देश दिए।
उन्हें आज ही राशन कार्ड की द्वितीय प्रति प्रदाय किया गया। ग्राम परसदा के किसानों ने लिफ्ट सिंचाई योजना का मरम्मत कराने, जीवतरा के कामता साहू एवं देववरण ने तेंदूपत्ता संग्रहण राशि दिलाने, ग्राम चिरको के दशरथ साहू ने अपने नि:शक्त पुत्री के लिए ट्रायसाइकिल दिलाने, ग्राम साराडीह के रवि कुमार ने बिजली बिल में छुट करवाने, बागबाहरा के श्रीमती लक्ष्मी बाई ध्रुव ने आरबीसी 6-4 के तहत सहायता राशि दिलाए जाने की मांग की। कलेक्टर ने कहा कि परसदा लिप्ट एरिकेशन का ज्यादा सक ज्यादा लाभ किसानों को दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर ओंकार यदु, एएसपी संजय ध्रुव, संयुक्त कलेक्टर जीसी नाहटा, एसके तिवारी सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


