भाजपा पदाधिकारियों की गिरफ्तारी फिक्सड मैच की तरह है: उमर अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में तिरंगा झंडा फहराने के लिए जा रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पदाधिकारियों की गिरफ्तारी पर तंज कसते हुए कहा है कि यह एक पूूर्व निर्धारित मैच की तरह ही है
श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में तिरंगा झंडा फहराने के लिए जा रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पदाधिकारियों की गिरफ्तारी पर तंज कसते हुए कहा है कि यह एक पूूर्व निर्धारित मैच की तरह ही है। गाैरतलब है कि भाजपा की युवा शाखा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एजाज हुसैन अौर 250 कार्यकर्ताओं को कल रात पुलिस ने उस समय हिरासत में ले लिया जब वे श्रीनगर में तिरंगा फहराने के लिए कार्यक्रम की योजना बना रहे थे।
पूर्व मुख्यमंत्री ने माइक्रो ब्लागिंग साइट टिवटर पर कहा कि उनकी गिरफ्तारी एक पूर्व निर्धारित मैच की सही परिभाषा है। उन्होंने राज्य के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। इससे पहले उन्होंने अारोप लगाया था कि राज्य में गठबंधन सरकार की मुख्य सहयोगी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने सत्ता में बने रहने के लिए अनुच्छेद 35 ए पर समझौता कर लिया है । उनका कहना था कि इस मामले में भाजपा और पीडीपी के अलग अलग सुर हैं लेकिन दोनों ही सत्ता में बना रहना चाहती हैं और यही इन दोनाें पार्टियों में समान बात है।
सुरक्षा बलों ने ऐतिहासिक लाल चौक की ओर जाने वाली सभी सड़कों को सील कर दिया है। भाजपा कार्यकर्ताअाें ने आज यहां तिरंगा रैली का अायोजन किया था। इस क्षेत्र में मीडिया को भी आने की अनुमति नहीं है।


