कुलगाम में सेना ने शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी
सेना ने दक्षिण कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए दोनों सैनिकों को आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी ।
श्रीनगर। सेना ने दक्षिण कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए दोनों सैनिकों को आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी । रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता राजेश कालिया ने कहा कि सेना ने कल हुई मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए लांस नायक भंडोरिया गोपाल सिंह और सिपाही रघुवीर सिंह को पूरे सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गयी।
इस मुठभेड़ में चार आतंकवादी भी मारे गए थे जबकि गोली लगने से एक नागरिक की भी मौत हो गयी थी । प्रवक्ता ने बताया कि श्रद्धांजलि समारोह सेना के श्रीनगर स्थित बदामी बाग कैंट में आयोजित किया गया था जहां दोनों शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी ।
कोर कमांडर, कोर के सभी रैंक के जवानों और अधिकारियों की ओर से चिनार कोर के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल के के पंत ने दोनों जवानों को श्रद्धांजलि दी । कश्मीर के प्रमंडलीय आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक समेत स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी ।
प्रवक्ता कालिया ने कहा कि सेना दोनों शहीद सैनिकों के बलिदान को सलाम करती है और इस मुश्किल घड़ी में उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए उनकी हर संभव मदद का आश्वासन देती है ।
प्रवक्ता ने कहा कि शहीद सैनिकों के परिवारों के जीवन को सम्मानजनक बनाना सेना की जिम्मेदारी है। 31 वर्षीय लांस नायक बी गोपाल गुजरात में अहमदाबाद के गोकुलचंद चाली चमनपुरा का रहने वाले थे ।
शहीद गोपाल ने सेना में 14 वर्ष तक अपनी सेवा दी। उनके परिवार में उनकी पत्नी है । 31 वर्षीय रघुबीर सिंह उत्तराखंड में चमोली के मखोली गांव के निवासी थे । उन्होंने 13 वर्षों तक सेना में अपनी सेवा दी। उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक छह साल का बेटा है ।


