ट्विन टावर के आसपास का इलाका छावनी में तब्दील
नोएडा स्तिथ ट्विन टावर रविवार को ढाई बजे ध्वस्त हो जाएंगे। लोगों में इसे देखने की उत्सुकता बनी हुई है। ऐसे में कोई अनहोनी ना हो, इसके लिए नोएडा प्रशासन और पुलिस पूरी तरह तैयार है

नोएडा, नोएडा स्तिथ ट्विन टावर रविवार को ढाई बजे ध्वस्त हो जाएंगे। लोगों में इसे देखने की उत्सुकता बनी हुई है। ऐसे में कोई अनहोनी ना हो, इसके लिए नोएडा प्रशासन और पुलिस पूरी तरह तैयार है। ट्विन टावर के आसपास का पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है। 800 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को नोएडा सेक्टर 93 में तैनात किया गया है। पुलिस ने आसपास की हाईराइज इमारतों के लिए खास एडवाइजरी भी जारी की है। नोएडा के ट्विन टावर को गिराने का काउंडाउन शुरू हो गया है। भ्रष्टाचार की ये 100 मीटर से ज्यादा ऊंची इमारत ध्वस्त कर दी जाएगी। ब्लास्ट के दौरान कोई दुर्घटना ना हो इसके लिए प्रशासन ने चाक चौबंद तैयारी की है। बताया जा रहा है कि सेक्टर 93 के चारों तरफ 800 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। एनडीआरएफ की टुकड़ियों को भी लगाया गया है। 12 एम्बुलेंस और इतनी ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी हर स्तिथि से निपटने के लिए ट्विन टावर के पास तैनात किया गया है।
गौतमबुद्ध नगर के जॉइंट कमिश्नर लव कुमार ने बताया कि एम्बुलेंस और इमरजेंसी वाहनों के लिए सुरक्षित ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। डॉक्टरों और एक्सपर्ट की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। इलाके में कोई वाहन और व्यक्ति दाखिल ना हो पाए इसके लिए हर दिशा में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। नोएडा पुलिस के कुल 800 जवान इस काम में लगाये गए हैं।
वहीं दूसरी तरफ ट्विन टावर के नजदीक मौजूद 6 हाईराइज इमारतों में पुलिस ने एडवाजरी जारी की है। इसके तहत घरों की बालकनी और छत पर जाने पर प्रतिबंध लगाया है। मगर लोग ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण को लेकर इतने उत्साहित हैं कि उन्होंने बालकनी से इसे देखने और मोबाइल में कैद करने की पूरी तैयारी कर रखी है। पाश्र्वनाथ सोसाइटी के अध्यक्ष रजनीश नंदन ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि उनकी सोसाइटी में लोगों को एडवाजरी जारी की गई है, फिर भी कुछ लोग अपनी बालकनी से इस बड़े नजारे को देखने के लिए उत्सुक हैं। हालांकि सुरक्षा के लिए प्लास्टिक शीट लगाई गई हैं और बच्चों को दिन भर मास्क लगाकर रखने को कहा गया है।


