प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले आवेदकों की दोबारा होगी जांच
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र पाए गए 3377 आवेदकों की दोबारा जांच होगी

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र पाए गए 3377 आवेदकों की दोबारा जांच होगी। पात्रों की फाइल को जिला प्रशासन ने पीओ डूडा से एक हफ्ते के अंदर तलब की है। डूडा पात्रों की सूची वाली फाइल तैयार करने में जुट गया है।
आवास हीन लोगों को आवास मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना संचालित की गई है। इस योजना के तहत ऐसे लोगों से आवेदन मांगे गए थे, जिनके पास भूखंड हैं लेकिन आवास बनाने के लिए पैसे नहीं हैं। जिले की नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों के माध्यम से डूडा ने फार्म जमा करवाए। करीब दो लाख लोगों ने आवेदन किया। आवेदन फार्मों की जांच निजी एजेंसी से कराई गई।
एजेंसी की जांच में 3377 आवेदन सही पाए गए और इन्हें पात्र माना गया। एजेंसी ने पात्रों की सूची डूडा का सौंप दी। सूत्रों का कहना है कि पात्रों के चयन में कुछ गड़बड़ी की शिकायत शासन में की गई। गड़बड़ी की शिकायत का संज्ञान लेकर डीएम ने पात्रों की सूची की दोबारा जांच के लिए प्रशासन स्तर पर टीम गठित कर दी है। पीओ डूडा से पात्रों की फाइल एक हफ्ते के तलब की है।
प्रशासन द्वारा गठित टीम फाइलों की दोबारा जांच करेगी। एडीएम वित्त सुनील कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र पाए गए आवेदकों की फाइल पीओ डूडा से मांगी गई है। क्रास चेक के लिए पात्रों की फाइल की जांच कराई जाएगी।


