नवजीवन अभियान में महत्वकांक्षी लोगों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण
कलेक्टर सुनील कुमार जैन की पहल नवजीवन के तहत जागरूकता अभियान जारी है

पिथौरा। कलेक्टर सुनील कुमार जैन की पहल नवजीवन के तहत जागरूकता अभियान जारी है। इस क्रम में अब पूर्व सूचित जिम्मेदार प्रेरक स्वास्थ्य विभाग के समक्ष स्वयं प्रस्तुत हो रहे हैं। ऐसे में बुधवार दिनाँक 28 अगस्त 2019 को जहाँ एक ओर सरायपाली विकासखंड में मिडिल स्कूल के प्रधान पाठकों ने जागरूकता कार्यशाला में भाग लिया।
वहीं दूसरी ओर विकासखंड पिथौरा की सोनासिल्ली पंचायत में बड़ी संख्या में मितानिन व स्वस्थ्यकर्ताओं ने उपस्थिति दर्ज कराई। उक्त कार्यशालाओं में स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक व नोडल अधिकारी नवजीवन श्री संदीप ताम्रकार ने निर्देशन एवं राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अफसर डॉ. छत्रपाल चंद्राकर ने मार्गदर्शन प्रदान किया।
क्रमश: मनोचिकित्सक सामाजिक कार्यकर्ता व सलाहकार श्री राम गोपाल खूंटे व स्वास्थ्य विभाग के सामाजिक कार्यकर्ता व सलाहकार असीम श्रीवास्तव की अगुआई में प्रशिक्ष णार्थियों को आत्महत्या रोकथाम के संबंध में तकनीकी जानकारी प्रदान की गई। इन दौरान बड़ी प्रशिक्षणार्थियों ने अभियान अंतर्गत नवजीवन सखी-सखा व प्रेरकों के रूप में शामिल होने हेतु सहमति दी।
साथ ही भूमिका, दायित्व व कर्तव्य निर्वहन का अभ्यास भी किया। कार्यशाला में श्री योग प्रशिक्षक श्री देव कुमार डडसेना, स्टाफ़ नर्स कु.जाग्रति साहू का योगदान उल्लेखनीय रहा।


