सशस्त्र बलों की शहादत का राजनीतिकरण के आरोप बेबुनियाद : भाजपा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विपक्ष द्वारा उसपर सशस्त्र बलों की शहादत का मुखर होकर राजनीतिकरण करने के आरोपों को बुधवार को बेबुनियाद बताया

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विपक्ष द्वारा उसपर सशस्त्र बलों की शहादत का मुखर होकर राजनीतिकरण करने के आरोपों को बुधवार को बेबुनियाद बताया। भाजपा का कहना है कि ऐसे आरोपों से पाकिस्तान को शह मिला है और वहां का मीडिया इसका इस्तेमाल भारत के खिलाफ कर रहा है।
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने एक प्रेसवार्ता में कहा, "विपक्ष के आरोप बेबुनियाद हैं। इस मसले पर कोई राजनीति नहीं हो रही है और हम ऐसा करना भी नहीं चाहते हैं। लेकिन क्या विपक्ष ने कभी सोचा कि उनके बयान का दुरुपयोग किया जा सकता है? उनका बयान पाकिस्तानी मीडिया के लिए खबर है।"
उन्होने कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं के द्वारा दिए गए ऐसे बयानों संदेश जाता है कि देश एकजुट नहीं है।
उन्होंने कहा, "पाकिस्तान, पाकिस्तानी सेना और पाकिस्तानी मीडिया 21 विपक्षी दलों के बयानों से खुश हैं। ऐसे बयानों से परेशानी पैदा होती है। विपक्ष को सोचना चाहिए कि क्या उनके बयान उचित हैं या नहीं।"


