निगम पर लगा निविदा प्रक्रिया में दखलंदाजी का आरोप
उत्तरी दिल्ली नगर निगम की मेयर प्रीति अग्रवाल पर टेंडर प्रक्रिया में दखलंदाजी के आरोप लगने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं

नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली नगर निगम की मेयर प्रीति अग्रवाल पर टेंडर प्रक्रिया में दखलंदाजी के आरोप लगने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
लेकिन पूरे मामले में आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे ही आरोप कुछ दिन पूर्व आम आदमी पार्टी ने भी लगाए थे। मेयर प्रीति अग्रवाल ने निगम के एक टेंडर प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की है। अब मामला समाचार पत्रों में आने के बाद मेयर को इस्तीफा दे देना चाहिए। हालांकि मेयर प्रीति अग्रवाल ने सभी आरोप निराधार बताते हुए कहा कि विधायी पक्ष का निविदा प्रक्रिया से कोई सरोकार नहीं है। यह एक राजनीतिक द्वेष है ताकि जनता से जुड़े मुद्दों से ध्यान हटा सकें मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं ताकि सच सामने आ सके।
पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडे ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने कुछ दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि इस मामले को आज समाचार पत्रों में स्थान दिया है। दिल्ली नगर निगम में भाजपा की असलियत को समाने रख दिया है। श्री पांडे ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा था कि इस बार निगम में नए चेहरे नई उड़ान की बात कही थी लेकिन वो उड़ान भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान बनाएगी ये तो आम आदमी पार्टी पहले दिन से कह रही थी और अब ये उजागर भी होने लगा है।
अब सुप्रीम कोर्ट के एक वकील की शिकायत पर उपराज्यपाल ने विजिलेंस जांच के आदेश दिए हैं। उन्होने मेयर पर कई संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि निगम के अधीन विजिलेंस ही उनके खिलाफ जांच करे इसलिए स्वतंत्र जांच करवाई जाए।
उन्होंने कहा कि इन हालात में तीन विकल्प हैं कि या तो मनोज तिवारी अब मेयर प्रीति अग्रवाल का इस्तीफा लें ताकि स्वतंत्र जांच हो सके या इस मुद्दे की जांच सीबीआई को दी जाए। अथवा मनोज तिवारी अपनी असफलता और निगम में किए जा रहे भ्रष्टाचार के लिए दिल्ली की जनता से माफी मांगें। वहीं एक अन्य बातचीत में राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि विधायकों के खिलाफ भाजपा और पुलिस की साजिश एक बार फिर बेनकाब हुई है। क्योंकि विधायक राखी बिरला के पिता के खिलाफ लगे आरोप कोर्ट में झूठे साबित हुए हैं।
दरअसल राखी के पिता पर एक महिला ने आरोप लगाए थे जहां उसने अपने बयान बदल लिए और राखी बिड़लान के पिता को आरोप मुक्त कर दिया गया। इस पर संजय सिंह ने कहा कि आप विधायकों को निशाना बनाया जा रहा है।


