Top
Begin typing your search above and press return to search.

वसुंधरा के नेतृत्व में हुआ राज्य का सर्वांगीण विकास : कटारिया

राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा के नेतृत्व में जहां राज्य का सर्वांगीण विकास हुआ है वहीं केंद्र की मोदी सरकार के जनहित के कार्यों से विकास की गति को बल मिला है

वसुंधरा के नेतृत्व में हुआ राज्य का सर्वांगीण विकास : कटारिया
X

बांसवाड़ा। राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में जहां राज्य का सर्वांगीण विकास हुआ है वहीं केंद्र की मोदी सरकार के जनहित के कार्यों से विकास की गति को बल मिला है।

श्री कटारिया आज यहां मुख्यमंत्री द्वारा गत दिनों शहर में सडक़ों के सौदर्र्यीकरण के लिए दी गई 15 करोड़ 32 लाख रुपए की सौगात पर होने वाले कार्यों का शिलान्यास करने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में राज्य ने अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की तथा शिक्षा के क्षेत्र में पूरे देश भर में राज्य का दूसरा स्थान है।

उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालय ताकतवर बने तथा सबको उत्तम शिक्षा प्राप्त हो सके इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर राज्य के पांच हजार 340 विद्यालय क्रमोन्नत किये गए तथा नवीन भर्तियां करके रिक्त पद की समस्या मिटाने का प्रयास किया गया है।

उन्होंने कहा कि बरसात के चलते सड़क कार्य अब आरम्भ हो रहा है मगर ठोस और सुद्रढ़ सडक़ों से शीघ्र ही बांसवाड़ा शहर की तस्वीर बदल जाएगी।

इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज्यमंत्री धनसिंह रावत ने जिले में चल रहे विकास कार्यों को राज्य सरकार की अनुपम भेंट बताते हुए कहा कि राज्य सरकार ने वागड़ की जनता के दर्द को समझा है एवं समय-समय पर पूरे क्षेत्र के विकास के लिए साथ दिया है।

लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता राजकुमार सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा दाहोद सडक़ (खाटूश्याम मंदिर से चुंगी नाका) एवं उदयपुर से रतलाम सडक (महाराण प्रताप सर्किल से कागदी पिकअप) के सौन्दर्यकरण हेतु राशि 15.32 करोड रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it