पहले मारपीट कर आरोपियों ने खुद कबूलवाया आरोप, फिर जलाकर कर दी हत्या
पांच हजार रुपए व मोबाइल चोरी होने के बाद दो दोस्तों ने मिलकर अपने एक साथी की बेहरमी से हत्या कर दी

नोएडा। पांच हजार रुपए व मोबाइल चोरी होने के बाद दो दोस्तों ने मिलकर अपने एक साथी की बेहरमी से हत्या कर दी।
घटना आठ जनवरी की सलारपुर खादर क्षेत्र की है। यहा आठ जनवरी की सुबह पुलिस को कूड़े के ढेर में एक शव जला हुआ मिला था। मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में गुमशुदगी देखी लेकिन वहां भी किसी भी व्यक्ति की गुमशुदगी दर्ज नहीं थी। काफी मशक्कत के बाद 17 फरवरी की रात नगला स्टैंड से आरोपियों की गिरफ्तारी की गई।
आरोपियों की पहचान निशांत व अरूण के रुप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि हम दोनों को शक था कि रामू ने जो कि उनका साथी था। उसने निशांत के मोबाइल व 5000 रुपए चोरी कर लिए थे। ये बात निशांत ने अरूण को बताई थी।
लिहाजा दोनों ही मृतक रामू को शराब पीने के बहाने सलारपुर खादर क्षेत्र में लाए थे और फिर दोनों ने रामू से चोरी के पैसे कबूलवाने के बाद आरोपी अरूण ने चाकू व निशांत ने ईट के टुकड़े से मृतक रामू के उपर कई बार किए जिससे मृतक रामू लहुलुहान होकर गिर गया।
फिर दोनों ने यह तय किया कि रामू को जिंदा नहीं छोड़ना चाहिए साथ ही पहचान मिटाने हेतु उसका चेहरा ईट से कुचल दिया एवं मृतक को जला दिया। मृतक की पेंट से 1800 रुपए निकले और पर्स, चाकू और ईंट को कहीं छिपा दिया। गिरफ्तारी के बाद हत्या में प्रयुक्त चाकू, मृतक का पर्स फोटो व डायरी बरामद हुई है।


