युवती को अगवा कर दुष्कर्म करने के आरोपी को किया गिरफ्तार
कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली युवती को अगवा कर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफतार कर जेल भेजा है

जेवर। कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली युवती को अगवा कर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफतार कर जेल भेजा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह चैहान ने बताया कि जेवर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक युवती 10 अप्रैल 2023 को अपने घर से बुआ के घर जाने की कहकर गई थी।
लेकिन वह न तो बुआ के घर ही पहुंची और न ही अपने घर वापिस आई। पीड़ित पिता की षिकायत पर पुलिस ने 16अप्रैल को युवती को अगवा करने का मामला दर्ज कर युवती की तलाष षुरू की थी।
19 अप्रैल को पुलिस ने युवती को बरामद कर न्यायालय में पेष किया था। युवती द्वारा बताया गया कि ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 150 के रहने वाले षिवराज ने उसे अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया था।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बुधवार को कोतवाली पुलिस ने युवती के अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपित षिवराज को यमुना एक्सप्रेस वे के खुर्जा अंडरपास से गिरफतार कर न्यायालय में पेष किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


