नाबालिग के साथ दुष्कर्म के फरार आरोपी पकड़ाए
राजहरा थाना के अंतर्गत एक ग्राम में नाबालिग युवती से दुष्कर्म कर फरार दो युवकों को पुलिस ने 3 दिन के भीतर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया

दल्लीराजहरा। राजहरा थाना के अंतर्गत एक ग्राम में नाबालिग युवती से दुष्कर्म कर फरार दो युवकों को पुलिस ने 3 दिन के भीतर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक आईके एलिसेला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक अलीम खान के मार्ग दर्शन में एवं दिशानिर्देशक थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार के नेतृत्व में फरार आरोपी के पता साजी हेतु टीम गठित कर उपनिरीक्षक मनीष कुमार नेताम, प्रधान आरक्षक हरिशंकर सिंह, आरक्षक पवन आनंदधीर, थामसन पीटर, दीपक वानखेडे ने लगातार प्रयास एवं सतत् मेहनत से प्रकरण के आरोपीगण नंदकिशोर उम्र 21 साल व गवान सिंह गोड़ उम्र 23 साल साकिन थाना दल्लीराजहरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम के आरोपीगण को पकड़करो गिरफ्तार कर प्रकरण अजामानतीय होने से रिमांड पर बालोद न्यायालय भेजा गया. सब इंस्पेक्टर मनीष सिंह नेताम ने बताया कि दल्लीराजहरा क्षेत्रातंर्गत ग्राम के प्रार्थी की नाबालिक पुत्री उम्र 16 वर्ष को 8 दिसंबर को शाम 6 बजे मोबाईल चार्जिंग करने गांव के पडोसी के घर गयी थी. मोबाईल चार्जिंग करने के बाद वी घर वापस आ रही थी. तभी दो लडकों ने लकड़ी को पकड़कर सीता बाई के खेत में ले जाकर दुष्कर्म किये. तथा पीडिता के द्वारा इस संबंध में परिजनों को बताये जाने पर मारपीट, गाली गलौज कर जान से मारने तथा पीडिता को बदनाम करने की धमकी दिये. प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 214/18 धारा 376, 294, 323, 506, 384, 34 •ाादवि जोड़ने धारा 376 डी दवि 3क, 4,5 ग, 6 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है. आरोपी बदला हुआ नाम नंदकिशोर, भगवान सिंह द्वारा नाबालिग पीडिता से रात्री दरम्यान गांव के सुनेपन का फायदा उठाकर अपराध क्रमांक 214/18 धारा 376, 294, 323, 506, 384, 34 दवि जोड़ने धारा 376 डी दवि 3क, 4,5 ग, 6 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है. आरोपी बदला हुआ नाम नंदकिशोर, भगवान सिंह द्वारा नाबालिग पीडिता से रात्री दरम्यान गांव के सुनेपन का फायदा उठाकर नाबालिग पीडिता के साथ जंगल क्षेत्र वाले खेत में बारी बारी से दुष्कर्म किये थे.


