गणेश पक्ष में हुए विवाद का फरार आरोपी गिरफ्तार
राजधानी में पुलिस ने गणेश पक्ष में विवाद के बाद फरार एक आरोपी को गिरफ्तार कर लियाय हैं

रायपुर। राजधानी में पुलिस ने गणेश पक्ष में विवाद के बाद फरार एक आरोपी को गिरफ्तार कर लियाय हैं। आरोपियो द्वारा प्रार्थी को हमारे मोहल्ले गणेश देखने क्यो आते हो कहकर अश्लील गली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते हुए जान से मारने की नीयत से स्टील के पाईप धारदार वस्तु एव हाथ मुक्का से मारपीट करने वाले फरार 01 आरोपी को आज गिरफ्तार किया गया।
प्रार्थी छोटू उर्फ राजू उर्फ श्याम पटेल पिता प्रभु दयाल पटेल उम्र 35 साल सा0 सर्वोदय नगर पचपेड़ी नाका राजेन्द्र नगर रायपुर को आरोपियों द्वारा हमारे मोहल्ले में गणेश देखने क्यो आते हो कहकर सभी आरोपी एक राय होकर घटना स्थल विषणु उडिय़ा के घर के पास कलीनगर लालपुर में अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देकर जान से मारने की नीयत से स्टील के पाईप धारदार वस्तु एवं हाथ मुक्का से मारपीट कर चोट पहुँचाया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी टिकरापारा के नेतृत्व में थाना टिकरापारा पुलिस द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी पीडि़त से विस्तृत पूछताछ करते हुए घटना कारित करने वाले आरोपियो की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा 03 आरोपीयों को गिरफ्तार कर रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया था।
शेष 01 नफऱ आरोपी घटना के बाद से फरार था जिसे पतासाजी करते हुए घटना में संलिप्त ’आरोपी. साहिल पाल पिता कुम्भकरण पाल उम्र 18 साल 04 माह निवासी कलीनगर लालपुर थाना टिकरापारा रायपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय रिमांड में पेश किया गया है।
प्रकरण में आरोपी घटना के बाद से फरार था जिसे टीम के सदस्यों द्वारा पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे थें। इसी दौरान टीम के सदस्यों को फरारआरोपी की उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।


