वृद्ध महंत की हत्या का फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार
राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में करीब दो महीने पहले एक डेरे के महंत की हत्या करके फरार आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया

श्रीगंगानगर। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में करीब दो महीने पहले एक डेरे के महंत की हत्या करके फरार आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया।
संगरिया थाना प्रभारी विष्णुदत्त विश्नोई ने कहा कि संतपुरा के समीप चक 3-एएमपी में डेरा मोहननाथ में बीरबलराम उर्फ अकलनाथ (73) गद्दीनशीन महंत थे। लगभग दो महीने पहले उनका शिष्य गुरुदेव सिंह उर्फ देवनाथ उनकी हत्या करके फरार हो गया।
गुरुदेव की तलाश में पुलिस दल को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सिरसा, पंजाब और हरियाणा के विभिन्न शहरों सहित हरिद्वार भेजा गया।
उन्होंने कहा कि उस समय पता चला कि कुछ दिन पहले देवनाथ मलेकां गांव में अपने दोस्त के पास मिलने के लिए आया था। कुछ देर रुक कर वह वापिस चला गया। इस पर पुलिस ने मलेकां गांव में कड़ी नजर रखी।
आज सुबह देवनाथ के इस गांव में आने का पता चलने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे कल कोर्ट में पेश किया जायेगा।


