Begin typing your search above and press return to search.
थरुर ने अंतर-संसदीय संघ के सम्मेलन में पाकिस्तान पर किया प्रहार
कांग्रेस सांसद ने सर्बिया के बेलग्रेड में आयोजित अंतर-संसदीय संघ के 141वें सम्मेलन में पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से आतंकी गतिविधी कराने में शामिल है

बेलग्रेड। कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने सर्बिया के बेलग्रेड में आयोजित अंतर-संसदीय संघ के 141वें सम्मेलन में पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से आतंकी गतिविधी कराने में शामिल है।
इस सम्मेलन में भारतीय संसदीय शिष्टमंडल का नेतृत्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कर रहे हैं। इस सत्र में आज भारत ने दो सत्रों में जम्मू-कश्मीर से संबंधित मुद्दों पर पाकिस्तान के शिष्टमंडल के निराधार आरोपों का खंडन किया।
श्री थरुर ने कहा, “पाकिस्तान ने जो मुद्दा उठाया है वो भारत का आंतरिक मामला है। भारत का शिष्टमंडल पाकिस्तान के इन निराधार आरोपों की निंदा करते हुए इसका खंडन करता है। हमें सीमा पार किसी हस्तक्षेप की जरुरत नहीं है। पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में सीमा पार आंतकी गतिविधियां कराने में शामिल है।”
Next Story


