भाजपा पर स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए जनता का अभार:मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभाओं के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली जीत के लिए रविवार को जनता के प्रति आभार प्रकट किया और विश्वास दिलाया कि भाजपा की सरकार सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति के आधार पर काम करेगी।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभाओं के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली जीत के लिए रविवार को जनता के प्रति आभार प्रकट किया और विश्वास दिलाया कि भाजपा की सरकार सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति के आधार पर काम करेगी।
श्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, "जनता-जनार्दन को नमन! मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा भाजपा में है।"
उन्होंने कहा, "भाजपा पर अपना स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों का, विशेषकर माताओं-बहनों-बेटियों का, हमारे युवा वोटर्स का हृदय से धन्यवाद करता हूं। मैं उन्हें भरोसा देता हूं कि आपके कल्याण के लिए हम निरंतर अथक परिश्रम करते रहेंगे।"
My dear sisters and brothers of Telangana,
Thank you for your support to the @BJP4India. Over the last few years, this support has only been increasing and this trend will continue in the times to come.
Our bond with Telangana is unbreakable and we will keep working for the…
श्री मोदी ने कहा,“ इस अवसर पर पार्टी के सभी परिश्रमी कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से आभार! आप सभी ने अद्भभुत मिसाल पेश की है। भाजपा की विकास और गरीब कल्याण की नीतियों को आपने जिस तरह लोगों के बीच पहुंचाया, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है। हम विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। हमें ना रुकना है, ना थकना है। हमें भारत को विजयी बनाना है। आज इस दिशा में हमने मिलकर एक सशक्त कदम उठाया है।”


