टीकाकरण अभियान का समर्थन करने के लिए कमलनाथ का धन्यवाद: शिवराज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में आज से शुरु हुए टीकाकरण अभियान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ और अरुण यादव द्वारा समर्थन किये जाने पर उनका अभिनंदन किया

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में आज से शुरु हुए टीकाकरण अभियान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ और अरुण यादव द्वारा समर्थन किये जाने पर उनका अभिनंदन किया है।
शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा मध्यप्रदेश वैक्सीनेशन महाअभियान से जुड़ने और जनता में वैक्सीनेशन के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का अभिनंदन करता हूँ। हम सभी को साथ मिलकर मध्यप्रदेश की जनता को एक सुरक्षा कवच प्रदान करना है।
#MPVaccinationMahaAbhiyan से जुड़ने और जनता में वैक्सीनेशन के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी का अभिनंदन करता हूँ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 21, 2021
हम सभी को साथ मिलकर मध्यप्रदेश की जनता को एक सुरक्षा कवच प्रदान करना है। #MPFightsCorona #IndiaFightsCorona https://t.co/GA2fOJ9DmR
शिवराज सिंह चौहान ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव का अभिनंदन करते हुए लिखा है‘ मप्र वैक्सीनेशन महाअभियान का समर्थन करने और नागरिकों को टीकाकरण हेतु प्रेरित करने के लिए आपका धन्यवाद।
सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को इसी तरह आगे आकर समाज में जागरुकता फैलाना है और मध्यप्रदेश को सुरक्षित बनाना है।


