धन्यवाद प्रस्ताव लोकसभा में पारित
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को लोकसभा ने आज पारित कर दिया लेकिन कांग्रेस सहित प्रमुख विपक्षी दलों के सदस्य इससे पहले सदन से बहिर्गमन कर गये।

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को लोकसभा ने आज पारित कर दिया लेकिन कांग्रेस सहित प्रमुख विपक्षी दलों के सदस्य इससे पहले सदन से बहिर्गमन कर गये।
धन्यवाद प्रस्ताव में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अभिभाषण के लिए राष्ट्रपति का आभार व्यक्त किया गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बजट सत्र के पहले दिन 29 जनवरी को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था। उनका यह पहला अभिभाषण था।
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव कल भारतीय जनता पार्टी के राकेश सिंह ने पेश किया था और इस पर कल ही 10 घंटे से अधिक समय चर्चा हुई।
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब के बाद जब सदन में प्रस्ताव पारित करने के लिए रखा तो कांग्रेस तथा वाम दलों के सदस्य सदन से बहिगर्मन कर गये।
तृणमूल कांगेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी तथा कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्य भी सदन से बाहर चले गये। कांग्रेस तथा वामदलों के सदस्य आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान अध्यक्ष के आसन के समक्ष लगातार हंगामा कर रहे थे।


