बाढ़ग्रस्त केरल में राहत कार्यों लिए अमेठी के लोगों का आभार: राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बाढ़ग्रस्त केरल में राहत कार्यो में मदद के लिए अमेठी के किसानों और छोटे व्यापारियों की सराहना की

अमेठी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बाढ़ग्रस्त केरल में राहत कार्यो में मदद के लिए अमेठी के किसानों और छोटे व्यापारियों की सराहना की। किसानों और छोटे व्यापारियों ने बाढ़ ग्रस्त केरल के लिए राहत अभियान में 2.57 लाख रुपये की आर्थिक मदद की है।
राहुल ने ट्वीट कर कहा, "अमेठी जिले के छोटे कारोबारियों, किसानों, महिलाओं और हस्तशिल्प कारीगरों ने मुझे 2.57 लाख रुपये का चेक दिया है। यह धनराशि केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए है।"
अमेठी जिले के छोटे-छोटे दुकानदारों और किसानों ने, महिलाओं और ठेले-खोमचे-गुमटी वालों ने केरला के बाढ़-पीड़ितों का दर्द साझा करते हुए मुझे 2.57 लाख का चेक दिया। बाढ़ राहत-कोश के लिए इनका काम अभी भी जारी है। इस सराहनीय काम के लिए अमेठीवासियों को बहुत धन्यवाद। pic.twitter.com/QGN5enJ1xu
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 25, 2018
राहुल ने कहा, "ये लोग अभी भी बाढ़ग्रस्त केरल के राहत अभियान के लिए काम कर रहे हैं। इस बेहतरीन कार्य के लिए अमेठी के लोगो का आभार।"
राहुल गांधी अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर हैं।


