जीएसटी के मामले को लेकर कपड़ा व्यापारियों ने की हड़ताल
केंद्र सरकार द्वारा लागू किए जाने वाले जीएसटी का कपड़ा यूनियनों द्वारा विरोध किया जा रहा है
होडल। केंद्र सरकार द्वारा लागू किए जाने वाले जीएसटी का कपड़ा यूनियनों द्वारा विरोध किया जा रहा है। मामले को लेकर थोक कपड़ा व्यापारी दो दिनों से दुकानें बंद कर हड़ताल पर हैं। जीएसटी लागू किए जाने के मामले को लेकर थोक व रिटेल कपड़ा यूनियन द्वारा विरोध प्रर्दशन किया जा चुका है।
जीएसटी को लेकर गुरुवार को आदर्श होलसेल क्लाथ एसोसिएशन के बैनर तले बठैनिया बाजार में प्रधान परषोत्तम दास गर्ग की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में गर्ग, हरीश मेहदीरत्ता, धर्मप्रकाश गर्ग, जगजीत बगगा, तिलकराज महदीरत्ता, सौरभ, अंकुर, अरुण खन्ना, सोनू, कैलाश, विनोद, मौनू, धर्मपाल कालडा, महेंद्र गर्ग, कपिल गर्ग, सागर, मक्खनलाल, रिंकू मित्तल, राजू कालडा, कपिल कुमार आदि ने कहा कि भाजपा सरकार एक तरफ गरीब को रोटी, कपड़ा और मकान मुहैया कराने का नारा दे रही है, लेकिन दूसरी तरफ आम लोगों के जरूरत की वस्तु कपड़ा पर भी जीएसटी लागू कर व्यापार को समाप्त करने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग हमेशा सरकार का साथी रहा है, लेकिन सरकार की बेवजह लागू की जाने वाली टैक्स प्रणालियों से वह परेशान हो चुका है।


