कपड़ा व्यवसायी के मुंशी से 2 लाख की लूट
बिहार में दरभंगा जिले के बहेरी थाना क्षेत्र के बहेरी बाजार में आज शाम मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने एक कपड़ा व्यवसायी के मुंशी से दो लाख रुपये लूट लिए

दरभंगा। बिहार में दरभंगा जिले के बहेरी थाना क्षेत्र के बहेरी बाजार में आज शाम मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने एक कपड़ा व्यवसायी के मुंशी से दो लाख रुपये लूट लिए।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (बेनीपुर) बिरजू पासवान ने आज यहां बताया कि नौडेगा में कपड़ा दुकान के मालिक विजय महतो का मुंशी शिव कुमार पासवान स्थानीय बाजार से रुपये इक्ट्ठा कर लौट रहा था। इसी दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी के आवास के समीप मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर मुंशी से रुपयों भरा थैला लूट लिया और फरार हो गये। उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
उधर, दरभंगा शहर के नगर थाना क्षेत्र के राजकुमारगंज मोहल्ले में मोटरसाइकिल सवार अपराध कर्मियों ने एक महिला के गले से सोने का चेन झपट लिया। गौरतलब है कि केवल इस सप्ताह में ही महिलाओं के गले से चेन लूट की सात घटनाएं शहरी क्षेत्र के विभिन्न थानों दर्ज हुई है।


