प्रदूषण के मद्देनजर घर से काम करने का टेरी का सुझाव
टेरी ने प्रदूषण के संपर्क में कम से कम आने के लिए गैर जरूरी यात्राओं से बचने और संगठनों को अपने कर्मचारियों को रिमोट मॉडल ऑफ वर्किं ग से काम करने का अनुमति देने की अपील की है

नई दिल्ली। 'द एनर्जी एंड र्सिोसेज इंस्टीट्यूट (टेरी)' ने प्रदूषण के संपर्क में कम से कम आने के लिए गैर जरूरी यात्राओं से बचने और संगठनों को अपने कर्मचारियों को रिमोट मॉडल ऑफ वर्किं ग से काम करने का अनुमति देने की अपील की है। संस्था ने माता-पिता से बच्चों के बाहर जाने के समय में कटौती करने का आग्रह किया है। दिल्ली सरकार पहले ही स्कूलों को बंद करने की घोषणा कर चुकी है।
टेरी के महानिदेशक अजय माथुर ने कहा, "दिल्ली/एनसीआर में सार्वजनिक और निजी संगठनों को चाहिए कि वे लोगों को अपने घरों से काम करने की अनुमति दें।"
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के खतरनाक स्तर के कारण अस्थमा जैसे लक्षणों की शिकायत करने वाले मरीजों की संख्या में अस्पतालों में 15 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
एम्स के डिपार्टमेंट ऑफ पल्मोनरी क्रिटिकल केयर एंड स्लीप मेडिसीन के एसोसिएट प्रोफेसर करण मदान ने कहा कि बीते 10 दिनों में सांस की परेशानी की शिकायत करने वाले मरीजों की संख्या में 15 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।


