अस्पताल पर हमला कर साथी को छुड़ा ले गए आतंकवादी, दो शहीद
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में महाराजा हरिसिंह अस्पताल की घटना

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में महाराजा हरिसिंह अस्पताल पर आतंकियों ने हमला कर एक पाकिस्तानी आतंकी को छुड़ा लिया है। आतंकी का वहां पर इलाज चल रहा था। बताया जा रहा है कि इस हमले में आतंकी मौजूद सुरक्षाकर्मी का हथियार भी छीनकर भाग गए हैं। इस हमले में एक पुलिस कर्मी मौके पर ही शहीद हो गया था जबकि एक अन्य घायल पुलिस कर्मी ने बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि श्रीनगर अस्पताल के निकट गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी शहीद, इलाज के लिए ले जाया जा रहा पाकिस्तानी आतंकवादी हमले के दौरान बच कर निकल गया।
आतंकवादी का नाम नावेद जट उर्फ हंजुला बताया जा रहा है। नावेद लश्कर का आतंकी है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आतंकवादी अस्पताल के बाहर हमला करने का इंतजार कर रहे थे। श्रीनगर केंद्रीय जेल से इलाज के लिए हंजुला को अस्पताल ले जाया जा रहा था। अस्पताल के आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है।
लश्कर-ए-तैयबा के उस आतंकवादी का पता लगाने के लिए वाहनों की तलाशी ली गई, जिसे पिछले साल शोपियां जिले से गिरफ्तार किया गया था। शहीद हुए पुलिसकर्मी की पहचान कांस्टेबल मुश्ताक अहमद के रूप में की गई है। भगोड़े दोनों आतंकवादी श्रीनगर के सेंट्रल जेल में बंद थे जहां से रेगुलर चेकअप के लिए उन्हें अस्पताल लाया गया था। उनके साथ दो पुलिसकर्मी भी आए थे। आतंकियों ने भागते समय अस्पताल के बाहर पुलिस चौकी पर फायरिंग भी की।
पाकिस्तान में पढ़ा था आतंक का पाठ
नावेद जट उर्फ अबु हंजुला पाकिस्तान के मुल्तान में साहिवाला का रहने वाला है। कश्मीर में लश्कर मुख्या अबु कासिम का करीबी है। पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार वह कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है। अब तक इसकी हरकतों की वजह से सात पुलिसवालों की मौत हुई है। यह दो साल तक जम्मू-कश्मीर में सक्रिय रहा है। बताया यह भी जा रहा है कि पाकिस्तान के मुरीदकी में इसे आतंकी ट्रेनिंग दी गई थी।
एक दिन पहले किया था ग्रेनेड हमला
गौरतलब है कि आतंकियों ने सोमवार देर शाम को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के ककपोरा क्षेत्र में सेना के कैंप पर ग्रेनेड हमला किया। हालांकि हमले में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर कर तलाशी बड़े पैमाने पर अभियान शुरू कर दिया है।


