Top
Begin typing your search above and press return to search.

आतंकवादी संगठन छिप नहीं सकते, उन्हें सजा मिलेगी : मोदी

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि पुलवामा में आतंकवादी हमला करने वाले आतंकवादी संगठन छिप नहीं सकते और उन्हें सजा दी जाएगी

आतंकवादी संगठन छिप नहीं सकते, उन्हें सजा मिलेगी : मोदी
X

धुले/यवतमाल (महाराष्ट्र)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि पुलवामा में आतंकवादी हमला करने वाले आतंकवादी संगठन छिप नहीं सकते और उन्हें सजा दी जाएगी क्योंकि सुरक्षा बलों को उनसे निपटने के लिए खुली छूट दे दी गई है। पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 49 जवान शहीद हो गए।

हमले में शहीद हुए महाराष्ट्र के दो जवानों और अन्य जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए मोदी ने कहा कि देश को अपने सैनिकों और सुरक्षा बलों पर विश्वास व गर्व है और उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।

यहां एकत्रित हुए किसानों और महिलाओं के नारों के बीच मोदी ने कहा, "आतंकवादी संगठन और अपराधी कहीं भी छिप जाएं, हमारे सुरक्षा बल उन्हें ढूंढ निकालेंगे और उन्हें दंडित करेंगे।"

उन्होंने कहा कि ये कब और कैसे होगा, यह फैसला सुरक्षा बलों पर छोड़ दिया गया है। मोदी ने लेकिन साथ ही देश की जनता से धैर्य रखने और सुरक्षा बलों पर विश्वास कायम रखने की अपील की क्योंकि दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।

घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, "जो हुआ है, हम उससे काफी दुखी हैं। हमारे शहीद जवान के एक-एक बूंद खून का बदला लिया जाएगा।"

पाकिस्तान का नाम लिए बिना मोदी ने कहा, "पड़ोसी देश आतंकवाद का पर्याय बन गया है। इसने आतंकवाद को पनाह दी, लेकिन आज वह कंगाल होने के कगार पर है।"

उन्होंने धुले और यवतमाल में पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद का संदर्भ देते हुए कहा 'किए गए अपराध को माफ नहीं किया जाएगा।'

जम्मू एवं कश्मीर में 1989 में आतंकवाद के सिर उठाने के बाद पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर हुए सबसे घातक आतंकवादी हमले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी अपनी एसयूवी को सीआरपीएफ की एक बस में टक्कर मार दी थी जिसमें अब तक 49 जवान शहीद हो चुके हैं और कई जवान घायल हैं।

इससे पहले शनिवार को मोदी ने नांदेड़ में 420 जनजातीय छात्रों को स्टेट-ऑफ-द-आर्ट एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय समर्पित किया और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घरों की चाबी चयनित लाभुकों को सौंपी।

उन्होंने अजनी(नागपुर)-पुणे ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई और क्षेत्र में केंद्रीय सड़क फंड के अंतर्गत सड़कों की आधारशिला रखी। इसके अलावा उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूह को महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सर्टिफिकेट वितरित किए।

दोपहर में, मोदी ने धुले में प्रधानमंत्री कृषि संचय योजना के तहत एक परियोजना का शुभारंभ किया। इसके अलावा उन्होंने सुलवाडे जमफाल कनोली उपसा सिंचाई योजना की आधारशिला रखी।

मोदी ने इसके अलावा अमृत योजना के अंतर्गत धुले सिटी जल आपूर्ति परियोजना की आधारशिला रखी।

इस मौके पर राज्यपाल सी.वी. राव, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी एवं स्थानीय विधायक मौजूद थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it