सीआरपीएफ के दस्ते पर आतंकी हमला, दो शहीद
जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक दल को निशाना बनाते हुए हमला किया। हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं, जबकि तीन जवान घायल हैं

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक दल को निशाना बनाते हुए हमला किया। हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं, जबकि तीन जवान घायल हैं। एक नागरिक के भी घायल होने की खबर है। आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में अचबल चौक इलाके में अंधाधुंध फायरिंग की। गोलीबारी कर आतंकी फरार हो गए। हालांकि सुरक्षाबलों ने इलाके में आतंकियों की तलाश में घेराबंदी कर दी है। खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी था।
सीआरपीएफ सूत्रों के अनुसार, अचानक हुई फायरिंग में एएसआई एमएल मीना और कांस्टेबल संदीप सिंह यादव घायल हुए। इसके साथ ही दो और जवान सहित एक स्थानीय नागरिक भी घायल हुआ। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान एसआई एमएल मीना और कांस्टेबल संदीप सिंह यादव शहीद हो गए। घटना के बाद से ही सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ली है।


