पश्चिमी तट से आतंकवादी हमले से इनकार नहीं किया जा सकता : राजनाथ
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भारत अपने पश्चिमी तट से आतंकवादी हमले से इनकार नहीं कर सकता

नई दिल्ली। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भारत अपने पश्चिमी तट से आतंकवादी हमले से इनकार नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि देश की नौसेना इस तरह के किसी भी हमले के लिए पूरी तरह से तैयार है।
राजनाथ सिंह केरल के कोल्लम में आयोजित एक समारोह में बोल रहे थे। यह कार्यक्रम आध्यात्मिक नेता माता अमृतानंदमयी के जन्म दिन पर व सीआरपीएफ कर्मियों के परिवारों को सहयोग देने के लिए आयोजित किया गया था। इन सीआरपीएफ कर्मियों की इस साल फरवरी में पुलवामा आतंकवादी हमले में मौत हो गई थी।
राजनाथ सिंह ने कहा, "हम इससे इनकार नहीं कर सकते कि पड़ोसी देश के आतंकवादी हमारी तटरेखा पर घटना को अंजाम दे सकते हैं, जो कच्छ से केरल तक फैली हुई है। मैं हर किसी को भरोसा देना चाहूंगा कि हमारी समुद्री सुरक्षा पूरी तरह से मजबूत है। हम तटवर्ती सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।"
नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह व भारतीय सेना के साउदर्न कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सतिंदर सैनी पहले ही सर क्रीक के जरिए देश में आतंकवादी घुसपैठ की आशंका जाहिर कर चुके हैं।


