आतंकवादी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : शेखावत
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि देश में अब आतंकवादी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा

बीकानेर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि देश में अब आतंकवादी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक दुर्गादास के पिता के निधन पर आज बीकानेर आये श्री शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्जीकल स्ट्राइक और बाद में एयर स्ट्राइक के जरिए स्पष्ट संदेश दे दिया है कि आतंकवादी गतविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
उन्होंने देश में कहीं सूखा और कहीं बाढ़ की स्थितियों को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि केंद्र ने 31 ऐसे बिंदु निर्धारित किए हैं जिन्हें जोड़कर इस समस्या का समाधान किया जा सकता है, लेकिन पानी राज्यों का विषय होने के कारण सभी को एक साथ आना होगा।
इससे पहले श्री शेखावत ने दुर्गादास व्यास के निवास पर पहुंचकर उनके पिता गणेशदास व्यास के निधन पर शोक जताया। वहां से वह सीधे सर्किट हाऊस पहुंचे और नेताओं-कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।


