मोटरसाइकिल सवार बदमाशों का आतंक
क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों को आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है

होडल। क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों को आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बदमाश आए दिन लूटपाट की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस के चुनौती बने हुए हैं।
होडल से पुनहाना की तरफ सवारी भरकर जा रहे एक थ्री व्हीलर में दो मोटरसाइकिलों पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने पुनहाना मोड के निकट रोक लिया और सवारियों और थ्री व्हीलर चालक के साथ मारपीट कर हजारों रुपए की नगदी और मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए। घटना के बाद थ्री व्हीलर चालक जफरू निवासी इंदान ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद एसएचओ संतोष कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए लेकिन तब तक बदमाश मौके से दूर जा चुके थे।
पुलिस ने जफरू के बयान पर मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया है। घटना 2 दिसम्बर की बताई गई है। इंदाना निवासी थ्री व्हीलर चालक जफरू ने पुलिस को बताया कि 2 दिसम्बर को वह अपने थ्री व्हीलर में सवारियों भरकर पुनहाना की तरफ जा रहा था।
जब वह पुनहाना चौक के निकट पहुंचा तो पीछे से दो मोटरसाइकिलों पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने जबरन थ्री व्हीलर रुकवा लिया और सवारियों के साथ मारपीट करनी शुर कर दी। बदमाशों ने सवारी कयूम निवासी इंदाना को मारपीट कर लहुलुहान कर दिया। कयूम की हालात गंभीर बताई गई है। घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात बदमाश कयूम का मोबाइल और जफरू से 12 सौ रुपए लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने जफरू के बयान पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


