Top
Begin typing your search above and press return to search.

टे्रलर से कुचलकर युवक की मौत, चालक फरार

कोरबा-चोटिया । कोरबी-चिरमिरी मार्ग में शुक्रवार शाम हुये हादसे में एक टे्रलर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई

टे्रलर से कुचलकर युवक की मौत, चालक फरार
X

कोरबा-चोटिया । कोरबी-चिरमिरी मार्ग में शुक्रवार शाम हुये हादसे में एक टे्रलर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसक साथ बैठा चाचा आंशिक रूप से घायल हुआ है व बाइक चालक बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद टे्रलर चालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार कोरबी चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत पाली के टीठीटांगर मार्ग में हादसा आज शाम करीब 5 बजे घटित हुआ। बताया गया कि कोरिया जिले के खडग़वां थाना अंतर्गत ग्राम पीपरबहरा निवासी बरतलाल पिता युधिष्ठिर गोड़ 21 वर्ष व उसका चाचा बलराम सिंह एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने आये थे। यहां से वापस लौटने के लिये ग्राम झिनपुरी भदरा से इन्होंने एक मोटरसायकल चालक से लिफ्ट मांगी और गंतव्य की ओर जा रहे थे कि कोयला लेकर चिरमिरी से रायपुर की ओर आ रहे टे्रलर क्र. सीजी 10 सी 7935 के चालक ने बाइक को चपेट में ले लिया। आमने-सामने हुई भिड़ंत में टे्रलर की टक्कर से बाइक में पीछे बैठा बरतलाल सडक़ पर गिर पड़ा और उसके ऊपर से टे्रलर पार हो गया। वहीं हादसे में बलराम को पीठ में आंशिक चोट आई है जबकि बाइक चालक बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद वह अपनी बाइक लेकर भाग निकला। दूसरी ओर टे्रलर का चालक मौके पर वाहन छोडक़र फरार हो गया। सूचना मिलने उपरांत मौके पर कोरबी चौकी प्रभारी मातहतों के साथ पहुंचे व मर्ग पंचनामा बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये कोरबी पीएचसी के चीरघर में रखवाया है। इधर हादसे की सूचना पर मृतक बरतलाल के परिजन देर शाम कोरबी पहुंच गये थे। पुलिस ने घायल बलराम की रिपोर्ट पर फरार टे्रलर चालक के विरूद्ध धारा 279, 337, 304 ए भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर दुर्घटनाकारित टे्रलर को जब्त कर लिया है।

नेशनल हाइवे पर खड़ी टे्रलर से परेशानी
चोटिया-कटघोरा राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 111 पर चरधोवा मोड़ के पास खटारा हालत में महीनों से खड़ी टे्रलर क्र. सीजी 13 एलए 1610 के कारण आवागमन में बाधा हो रही है। डीईपीएल कंपनी की राखड़ परिवहन में लगे इस वाहन के अलावा करीब 1 किलोमीटर दूर जलेबी मोड़ पर भी इसी कंपनी का एक और वाहन खड़ा कर चालक फरार है। इस लापरवाही की वजह से मार्ग से आने-जाने वाले वाहनों के चालकों को काफी परेशानी हो रही है और सडक़ चौड़ीकरण व निर्माण कार्य में अनावश्यक व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।
पुलिस आवास के पीछे पलटी बोलेरो
कोरबी मार्ग पर हुये हादसे के कुछ घंटे पहले ही 2 मार्च की आधी रात कोरबी चौकी प्रभारी के आवास के पीछे बोलेरो क्र. सीजी 29, 1377 पलट गई। रायपुर से सूरजपुर की ओर जा रही बोलेरो के पलटने से मालिक सह चालक मनोज जायसवाल व एक अन्य सवार मोतीलाल घायल हुआ है। आधी रात तेज आवाज के साथ हुई दुर्घटना की खबर लगते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और दोनों को उपचार के लिये स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। मनोज के मुताबिक रास्ते में आ गये कुत्ते को बचाने के प्रयास में यह हादसा हो गया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it