जीएसटी के विरोध में टैंट कारोबारियों ने किया प्रदर्शन
गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) के विरोध में टैंट कारोबारियों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।
गाजियाबाद। गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) के विरोध में टैंट कारोबारियों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। बाद में केंद्रीय वित्त मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। गाजियाबाद टैंट हाउस एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक चावला के नेतृत्व में काफी संख्या में कारोबारी एकत्र होकर सुबह ग्यारह बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां जीएसटी के खिलाफ नारेबाजी की गई। कारोबारियों ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद से कारोबारी करना मुश्किल हो गया है।
जीएसटी में 50 हजार रुपए से ऊपर की धनराशि के माल के आवागमन के लिए ई-वे बिल अनिवार्य किया गया है। टैंट कारोबार में यह संभव नहीं है। चूंकि टैंट लगाने के लिए माल की बिक्री नहीं की जाती। इसके अलावा टैंट कारोबार को समाधान योजना में शामिल कर जीएसटी की दर दो प्रतिशत लागू की जाए ताकि सरकार को राजस्व में वृद्घि हो। खर्च पर रिवर्स टैक्स प्रणाली खत्म होनी चाहिए।
टैंट, बैंक्वट हॉल, मंडप, फार्म हाउस व कैटरिंग व्यापारी का टर्नओवर एक करोड़ से अधिक होने पर उन पर जीएसटी दर 18 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत की जाए। जीएसटी में पंजीकृत व्यापारी का दस रुपए का दुर्घटना बीमा कराया जााए। इस अवसर पर कारोबारी हर्ष कुमार, विवेक मोहन, अशोक बाटला, अशोक अजमानी, के. एल. बहल, सुखबिंदर सिंह व मुकेश त्यागी आदि मौजूद रहे।


