पीएम मोदी की मिदनापुर रैली में गिरा टेंट, 20 लोग घायल
पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मिदनापुर में किसान कल्याण रैली को संबोधित किया और इसी दौरान एक हादसा हो गया

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मिदनापुर में किसान कल्याण रैली को संबोधित किया और इसी दौरान एक हादसा हो गया।




जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित कर रहे थे तभी पांडाल का एक तरफ का हिस्सा गिर गया।
खबरों के मुताबिक 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं जिन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अस्पताल में भर्ती घायलों का हालचाल पूछने गए पहुंचे।

Straight after the rally in Paschim Medinipur, PM @narendramodi went to the local hospital and enquired about the condition of those who have been injured.
— PMO India (@PMOIndia) July 16, 2018
इस घटना के बाद राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि पुलिस इस घटना की जिम्मेदारी लेने से कतरा रही है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि इतने लोग इकट्ठा हुए थे पर व्यवस्था सही से नही की गई।
आपको बता दें कि पीएम की रैली स्थल पर कुछ लोग पेड़ों पर चढ़े हुए थे जिन्हें भाषण शुरु करने से पहले पीएम मोदी ने नीचे उतरवाया।


