जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव
सक्ती थाना क्षेत्र के ग्राम कनेटी में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट व बलवा के मामले में पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है

जांजगीर। सक्ती थाना क्षेत्र के ग्राम कनेटी में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट व बलवा के मामले में पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जाता है कि जमीन विवाद का मामला तहसील कार्यालय में चल रहा था, जिसका निर्णय एक पक्ष में आने के बाद दूसरे पक्ष ने उक्त भूमि पर दीवाल खड़ी किये जाने से विवाद बढ़ा, जिस पर दोनो पक्षों के बीच हुई मारपीट की शिकायत पर पुलिस ने बलवा का मामला दर्ज किया है।
इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार 7 जनवरी को दूखूराम पटेल निवासी कनेटी और सरजू पाण्डेय के मध्य पूर्व में जमीन विवाद चल रहा था, जिसका निर्णय तहसील न्यायालय से दुखूराम के पक्ष में आया था, किन्तु उस जमीन में आरोपियों द्वारा दीवाल खड़ा करने का कार्य किया जा रहा था, तभी दुखूराम ने दीवाल खड़ा करने से मना किया, तब आरोपी सरजू पिता समयलाल पाण्डेय, रेवती पति सरजू पाण्डेय, गोवर्धन पिता छतराम तिवारी, प्रकाश पिता टिकन प्रसाद शर्मा, दीपक पिता गोकुल यादव व अजीत पिता अर्जुन सिंह द्वारा उसे एकराय होकर मारपीट करने लगे, जिसे बचाने के लिए दुखूराम का बड़ा लड़का अच्छेराम सामने आया, तो उसे भी मारपीट किया गया, तब वह मौके से डरकर भाग गया, वहीं प्रकाश द्वारा घर से मिट्टी तेल लाकर पैरा और खड़े ट्रैक्टर में मिट्टी तेल डालकर आग लगा दी।
जिससे ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 11 डी 1211 व पैरा जलकर खाक हो गया। उक्त मारपीट की घटना में दुखूराम के बाये पैर में चोट लगी है, जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी द्वारा थाना में की गई थी, जिसमें आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 294, 506, 323, 147, 148, 435 का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया था और आज इस प्रकरण में सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।


