शिलांग में तनाव कायम, कर्फ्यू जारी
मेघालय की राजधानी शिलांग में आज भी तनाव कायम है

नई दिल्ली। मेघालय की राजधानी शिलांग में आज भी तनाव कायम है। आज भी हिंसा की घटनाएं देखने को मिली जिसके तहत पुलिस पर पेट्रोल बम फेंके गए। तनाव को देखते हुए शिलांग में कर्फ्यू जारी है। तनाव को ध्यान में रखते हुए शहर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।


इसी बीच मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने कहा है कि यहां पर दो समुदायों के बीच हुआ विवाद सांप्रदायिक नहीं बल्कि स्थानीय था। बाहर की मीडिया व कुछ लोगों ने इसे सांप्रदायिक रंग दे दिया। उनका कहना है कि जिस बात पर विवाद हुआ वह यहां के लिए आम है।
आपको बता दें कि एक बस खलासी के साथ स्थानीय लोगों की मारपीट की जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह अफवाह तेजी से फैली कि जिस बस खलासी के साथ मारपीट हुई थी उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया है। उसके बाद विभिन्न इलाकों में हिंसा भड़क उठी और हालात काफी खराब हो गए जिसके बाद यहां पर कर्फ्यू लगा दिया गया ।


