अब्दुल्लापुर में किशोरी से छेड़छाड़ को लेकर तनाव
भावनपुर थाने के अब्दुल्लापुर गांव में किशोरी से छेड़छाड़ को लेकर तनाव हो गया।

मेरठ। भावनपुर थाने के अब्दुल्लापुर गांव में किशोरी से छेड़छाड़ को लेकर तनाव हो गया। शनिवार रात दवा लेकर क्लीनिक से घर लौट रही किशोरी से कुछ युवकों ने खींचतान की। अपहरण का प्रयास किया और विरोध करने पर कपड़े फाड़ डाले। कुछ लोगों ने किशोरी को बचाया तो उन्हें भी आरोपियों ने धमकी दी। इस मामले की जानकारी पर भाजपा नेताओं ने थाने पर हंगामा किया। मामला दो पक्षों का होने के कारण तनाव फैल गया। पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया है।
अब्दुल्लापुर निवासी एक किशोरी गांव में ही डॉ नरेश त्यागी के क्लीनिक से दवा लेकर वापस घर लौट रही थी। इसी दौरान गांव के ही आमिर खां, दिलशाद और फुरकान पुत्र फिरोज मेवाती ने किशोरी से अश्लीलता की। किशोरी ने विरोध किया तो आरोपियों ने खींचतान कर दी और अपहरण का प्रयास किया। किशोरी के कपड़े भी फाड़ दिए। आसपास के कुछ लोगों ने शोर शराबा सुनकर किशोरी को बचाया। आरोपियों ने इन लोगों को भी धमकाया।
इस बात की जानकारी किशोरी ने अपने घर दी। मामला दो पक्ष का होने के कारण तनाव फैल गया। इसके बाद भाजपा नेता संदीप खटीक और कुछ अन्य भाजपाइयों ने थाने पहुंचकर हंगामा कर दिया। आरोप लगाया कि शोहदों को संरक्षण दिया जा रहा है। इसकी सूचना एसएसपी को भी दी गई।
इसके बाद सीओ सदर देहात अखिलेश भदौरिया के साथ भावनपुर और गंगानगर थानों की फोर्स और तीन यूपी 100 की गाडियों को भेजकर आरोपियों के घर पर दबिश दी गई। इस दौरान मोहल्ले में हड़कंप मच गया। हालांकि आरोपी हाथ नहीं आए। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के रिश्तेदारों के बारे में जानकारी की। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।


