टेनिस : निकोल गिब्स को कैंसर, फ्रेंच ओपन में नहीं खेलेंगी
अमेरिका की महिला टेनिस खिलाड़ी निकोल गिब्स कैंसर से पीड़ित बताई जा रही हैं और इस कारण वह फ्रेंच ओपन में भी नहीं खेलेंगी

वॉशिंगटन । अमेरिका की महिला टेनिस खिलाड़ी निकोल गिब्स कैंसर से पीड़ित बताई जा रही हैं और इस कारण वह फ्रेंच ओपन में भी नहीं खेलेंगी।
ईएसपीएन की रिपोर्ट के मुताबिक, गिब्स ने कहा कि वे लार ग्रंथि कैंसर से पीड़ित हैं और शुक्रवार से इसकी सर्जरी शुरू होगी। उन्होंने कहा कि अब उनका लक्ष्य जून के आखिर में लौटना है और फिर इसके बाद वह विंबलडन क्वालीफाइंग पर अपना ध्यान लगाएंगी।
26 वर्षीय गिब्स 2014 के यूएस ओपन और 2017 के आस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे राउंड तक पहुंची थी। वह इस समय विश्व रैंकिंग में 116वें नंबर पर हैं। वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 68वें नंबर पर भी पहुंच चुकी है।
गिब्स ने ट्वीट कर कहा कि दंत चिकित्सक को पिछले महीने ही उनके मुंह के ऊपरी के कैंसर के बारे में पता चला था। उन्होंने कहा कि उनका सर्जन इस बात को लेकर आश्वस्त है कि सर्जरी के माध्यम से इसका पर्याप्त इलाज होगा।"
Quick update 💕🦄🙏🏼 pic.twitter.com/NkODqVreVI
— Nicole Gibbs (@Gibbsyyyy) May 13, 2019


