तेंदुलकर अपनी पत्नी के साथ गुजरात दौरे पर
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज निजी दौरे पर गुजरात के कच्छ पहुंचे।

भुज। पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज निजी दौरे पर गुजरात के कच्छ पहुंचे। मुंबई से पत्नी डा़ अंजलि तेंदुलकर के साथ जेट एयरवेज की उड़ान से भुज हवाई अड्डे पर सुबह लगभग आठ बजे पहुंचे तेंदुलकर, अपने मनोरम तटों के लिए मशहूर मांडवी रवाना हो गये।
उन्होंने काली टी शर्ट और इसी रंग की पैंट पहन रखी थी। भुज से लगभग 60 किमी दूर मांडवी में वह समुद्र तट पर स्थित एक निजी रिसार्ट में रूके हैं।
उन्होंने पत्नी के साथ मांडवी के मशहूर महल विजय विलास पैलेस और इसके संग्रहालय का दौरा भी किया।
कच्छ के पूर्व राजा के इस महल में ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘लगान’ समेत कई हिन्दी फिल्मों की शूटिंग भी हुई है। उनकी पत्नी ने स्थानीय बाजार की कुछ दुकानों में खरीददारी का लुत्फ भी उठाया।
दोनो ने अपने कुछ प्रशंसकों के साथ सेल्फी भी लिये पर मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाये रखी।
बताया जा रहा है कि वह दो दिन के दौरे पर कच्छ आये हैं। यह पूरी तरह से आराम फरमाने के लिए है।अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह कच्छ के रन में चल रहे मशहूर रणोत्सव में जायेंगे अथवा नहीं।


